Quiz: कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
GK Question And Answer: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.
General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1 -वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब 1 - तितली हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेती है.
सवाल 2 - किस देश के लोग सांड से लड़ते हैं?
जवाब 2 - स्पेन के लोग सांड से लड़ते हैं.
सवाल 3 - ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती है?
जवाब 3 - परछाई पानी के अंदर भी गीली नहीं होती है.
सवाल 4 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 4 - समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.
सवाल 5 - किस फल का जूस लंबे समत तक खराब नहीं होता है?
जवाब 5 - नींबू का जूस लंबे समत तक खराब नहीं होता है.
सवाल 6 - सफेद कौआ कहां पाया जाता है?
जवाब 6 - जानकारों की माने तो एल्बिनो नाम का यह पक्षी अमेरिका में पाया जाता है. भारत में केरल को इसका आश्रय स्थल माना जाता है.
सवाल 7 - कौन सा फल पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है?
जवाब 7 - चीकू ही वो फल है जो पेड़ से तोड़ने के एक दिन बाद पक जाता है.