GK Questions in Hindi: पढ़ाई के बाद सरकारी या प्राइवेट नौकरी या फिर हायर स्टडीज की बात आती है तो सबसे जनरल नॉलेज सबसे काम की चीज होती है. क्योंकि इंटरव्यू हो या फिर रिटिन एग्जाम जनरल नॉलेज के सवाल जरूर पूछे ही जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल और जवाब बताने जा रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ था?
जवाब: मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच


सवाल: निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमा चीन, नेपाल और भूटान से मिलती है ? 
जवाब: सिक्किम


सवाल: विश्व विकलांग दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
जवाब: 3 दिसंबर को


सवाल: होपमैन कप का संबंध किस खेल से है ?
जवाब: टेनिस


सवाल: कौन सी खाड़ी भारत और श्रीलंका को एक दूसरे से अलग करती है ?
जवाब: मन्नार की खाड़ी


सवाल: म्यांमार की मुद्रा क्या है ?
जवाब: क्यात


सवाल: दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री सीमा वाला देश कौन सा है ?
जवाब: कानाडा


सवाल: भारत – पाक सीमा रेखा को क्या कहा जाता है ?
 जवाब: रेडक्लिफ लाइन


सवाल: अमेरिका ने अलास्का को रूस से कब खरीदा था ?
जवाब: सन् 1867 में


सवाल: स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ?
जवाब: मूलशंकर


सवाल: ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है?
जवाब: 4 वर्ष


सवाल: संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया ?
जवाब: अनुच्छेद 343


सवाल: किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता ?
जवाब: विटामिन K


सवाल: संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के अस्थायी सदस्य कितने वर्ष के लिये चुने जाते हैं ?
जवाब: 2 वर्ष


सवाल: ऐसा कौन सा मुगल बादशाह था पढ़ा लिखा नहीं था?
जवाब: अकबर


सवाल: संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले भारतीय कौन थे ?
जवाब: अटल बिहारी वाजपेयी


सवाल: संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश सदस्य होते हैं ?
जवाब: 15