GK Quiz: मानव शरीर का कौन अंग सबसे ज्यादा काम करता है?
GK Books: जनरल नॉलेज बढ़ाने के कई तरीके हैं. एक तरीका है कि आप नियमित रूप से समाचार पढ़ें और समाचार पत्रों और पत्रिकाओं को देखें.
GK Questions Answers PDF: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज. क्योंकि यह दोनों के लिए कॉमन होती है. जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं. इनमें कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवाल और उनके जवाब यहां बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - भारत का पहला उपग्रह कौन सा है?
जवाब 1 - भारत का पहला उपग्रह आर्यभट्ट है.
सवाल 2 - इंसान के किस अंग में हड्डी नहीं होती है?
जवाब 2 - इंसान की जीभ में हड्डी नहीं होती है.
सवाल 3 - कबड्डी खेल का जन्म दाता किस देश को माना जाता है?
जवाब 3 - भारत को कबड्डी खेल का जन्म दाता माना जाता है.
सवाल 4 - चीन की दीवार को बनाने में कितने साल का वक्त लगा था?
जवाब 4 - चीन के पूर्व सम्राट किन शी हुआंग की कल्पना के बाद इसे बनाने में करीबन 2 हजार साल का समय लगा था.
सवाल 5 - कटहल किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब 5 - कटहल बांग्लादेश का राष्ट्रीय फल है.
सवाल 6 - किस देश के पास अपनी आर्मी नहीं है?
जवाब 6 - आइसलैंड के पास अपनी आर्मी नहीं है.
सवाल 7 - मानव शरीर का कौन अंग सबसे ज्यादा काम करता है?
जवाब 7 - मानव शरीर का दिल सबसे ज्यादा काम करता है.
सवाल 8 - किस देश का राष्ट्रीय पेड़ देवदार है?
जवाब 8 - पाकिस्तान का राष्ट्रीय पेड़ देवदार है.