Quiz: कौन सी चीज सूखी हो तो 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?
करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं.
GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
सवाल 1 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 3 दिल होते हैं?
जवाब 1 - इस जीव का नाम है ऑक्टोपस. 8 पैरों वाले इस जीव के 3 दिल और 9 दिमाग होते हैं.
सवाल 2 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसके पास दिल नहीं होता?
जवाब 2 - वो जीव जैलीफिश है, जिसके पास दिल नहीं होता है.
सवाल 3 - दुनिया में सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री कौन बने?
जवाब 3 - इस सवाल का सही जवाब है फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन दुनिया की यह सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं.
सवाल 4 - अखरोट खाने से कौन सी बीमारी में फायदा मिलता है?
जवाब 4 - अखरोट खाने से दिल की बीमारी में फायदा मिलता है.
सवाल 5 - कौन सी चीज सूखी हो तो 2 किलो भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है?
जवाब 5 - वो चीज है सल्फर (Sulfur), जो सूखने पर 2 किलो, भीगने पर 1 किलो और जल जाने पर 3 किलो हो जाती है.
सवाल 6 - ऐसी कौन सी चीज है जो टूटने पर काम आती है?
जवाब 6 - नारियल टूटने पर ही काम आता है. नारियल हम तोड़कर ही पानी निकलकर पी सकते हैं और उसका फल भी हम तोड़ के निकाल सकते हैं.