GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल - 1 गिर राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है ?
जवाब - 1 गिर राष्ट्रीय पार्क गुजरात में है.


सवाल - 2 कौन सी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है ?
जवाब - 2 कोसी नदी अपना मार्ग बनाने के लिए प्रसिद्ध है.


सवाल 3 - किस फल के बीज में जहर पाया जाता है?
जवाब 3 - सेब के बीज में जहर पाया जाता है.


सवाल 4 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 4 - समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.


सवाल 5 - नदियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 5 - बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.


सवाल 6 - डूबते हुए सूरज का देश किसे कहा जाता है?
जवाब 6 - नॉर्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है.


सवाल 7 - खिचड़ी किस देश का राष्ट्रीय भोजन है?
जवाब 7 - भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है. जो पूरब पश्चिम , उत्तर और दक्षिण भारत का आहार है जो भारत में सभी जगह पर मिल जाता है.


सवाल 8 - इंग्लिश अल्फाबेट में जोड़ा जाने वाला आखिरी लेटर कौन सा था?
जवाब 8 - इंग्लिश अल्फाबेट में जोड़ा जाने वाला आखिरी लेटर ‘J’ था. इसे 1524 में अल्फाबेट में जोड़ा गया था. पहले I का इस्तेमाल I और J दोनों साउंड के लिए किया जाता था.