GSEB Gujarat Board HSC 12th Result 2022: गुजरात बोर्ड ने जीएसईबी एचएससी रिजल्ट 2022 जारी कर दिए हैं. गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSEB) ने आज (4 जून) को सुबह 8 बजे जीएसईबी 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2022 और जीएसईबी 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2022 ऑनलाइन घोषित किया है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं.


लड़कियों ने मारी बाजी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, इस साल गुजरात बोर्ड में कुल 3,35,145 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 86.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इस रिजल्ट में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 89.23% रहा. वहीं, पासिंग परसेंटेज 84.67% रहा है. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर जाकर देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना सीट नंबर दर्ज करना होगा.


ऐसे चेक करें रिजल्ट


- सबसे पहले छात्र बोर्ड की वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- अब यहां 6 डिजिट का सीट नंबर डालें.
- इसके बाद 'Go' नाम के बटन को दबा दें.
- GSIB SSC Result 2022 स्क्रीन पर आ जाएगा.