Haryana Board Exam 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड BSEH कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.  आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रज‍िस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 16 सितंबर को bseh.org.in पर शुरू होगी. आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है. छात्र लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक अपने आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे. हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2025 ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया का पूरा कार्यक्रम नीचे दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें : क‍ितनी पढ़ी ल‍िखी हैं सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा


जरूरी तारीखें :
रज‍िस्‍ट्रेशन डेट : 16 स‍ितंबर से 15 अक्‍टूबर तक   
100 रुपये के लेट फीस के साथ कब तक रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते हैं: 15 नवंबर तक 
300 रुपये के लेट फीस के साथ कब तक रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते हैं: 10 द‍िसंबर तक 
1000 रुपये के लेट फीस के साथ कब तक रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते हैं:  31 द‍िसंबर तक 


यह भी पढ़ें : भारत के ये 10 शहर पढ़ाई के लिए हैं Best


 


कैसे करें अप्‍लाई ?
बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं
'बीएसईएच कक्षा 10वीं, 12वीं पंजीकरण' के लिंक पर जाएँ
यह आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट करेगा जहाँ आपको अपना पंजीकरण विवरण प्रदान करना होगा
पंजीकरण हो जाने के बाद
जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें
आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें


रज‍िस्‍ट्रेशन फीस : 
कक्षा 10वीं के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन फीस : 1,200/-
कक्षा 12वीं के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन फीस : 1,250/-
प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा के लिए: 100/-
सीन‍ियर सेकेंडरी के अतिरिक्त विषयों के लिए: 200/- प्रति विषय
पेमेंट मोड: ऑनलाइन