10 Countries with Highest IQ: आईक्यू लेवल की जब बात आती है तो इसका सीधा सा रिलेशन आपके दिमाग से होता है. IQ का Full form Intelligent Quotient होता है जिसका मतलब एक ऐसा गणक होता है जिसके जरिए आपकी बुद्धि क्षमता का पता लगाया जा सके. सरल भाषा में कहे तो आईक्यू लेवल ये बताता है कि किसी व्यक्ति में कितनी बुद्धि है, वो कितना जीनियस है, उसका दिमाग कितनी तेजी से काम करता है. यानि आपके दिमाग के काम करने की क्षमता ही आईक्यू कहलाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Germany (जर्मनी)
वाइजवोटर की सबसे ज्यादा आईक्यू वाले देशों की लिस्ट के मुताबिक, जर्मनी 100.74 के आईक्यू के साथ 10वें स्थान पर है.


Liechtenstein (लिकटेंस्टाइन)
दुनिया का छठा सबसे छोटा देश, लिकटेंस्टीन 101.07" के आईक्यू के साथ नौवें स्थान पर है.


Finland (फिनलैंड)
फ़िनलैंड का IQ 101.2 है. जो इस दुनिया के आईक्यू लेवल वाले देशों की लिस्ट में आठवें नंबर पर बनाता है.


Belarus (बेलारूस)
वाइज़वोटर लिस्ट में बेलारूस 101.6 के आईक्यू  के साथ सातवें नंबर पर है.


South Korea (साउथ कोरिया)
साउथ कोरिया को 102.35 का आईक्यू प्राप्त हुआ है. इसके साथ यह इस लिस्ट में छठे नंबर पर है.


China (चीन)
चीन को 104.1 के एवरेज नेशनल आईक्यू के साथ पांचवें नंबर पर रखा गया है.


Hong Kong (हांग कांग)
इस लिस्ट में 105.37 आईक्यू के साथ हांगकांग को चौथा स्थान मिला है.


Singapore (सिंगापुर)
इस लिस्ट में तीसरा स्थान 105.89 के आईक्यू के साथ सिंगापुर को मिला है.


Taiwan (ताइवान)
दूसरे स्थान पर 106.47 के नेशनल एवरेज आईक्यू के साथ ताइवान है.


Japan (जापान)
'वाइजवोटर' के मुताबिक जापान का IQ 106.48 के साथ दुनिया में सबसे ज्यााद है.


इस टॉप 10 की लिस्ट में अमेरिका, रूस और भारत जैसे देशों को जगह नहीं मिल पाई है. आईक्यू का मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आपका आईक्यू बहुत ज्यादा है तो आप पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं या फिर जो व्यक्ति पढ़ाई में बहुत अच्छा है तो उसका आईक्यू बहुत ज्यादा होगा. आईक्यू का मतलब ये होता है कि आप किसी परेशानी का हल कितनी जल्दी निकाल लेते हैं. जैसे आपके सामने कोई सवाल जिंदगी से संबंधित आ गया तो आप उसे कैसे और कितनी जल्दी हल करते हैं ये आपका IQ Level दर्शाता है न कि ये कि मैथ में ट्रिगनोमेट्री के क्या फॉर्मूला होते हैं. एक बढ़िया आईक्यू कितना होता है इस बारे में आप नहीं जानते हैं. आईक्यू को 10 से लेकर 200 के बीच में गिना जाता है. इनमें से आपका जो नंबर आएगा वो ये दर्शाएगा कि आप कितने इंटेलिजेंट हैं.