HPPSC Civil Judge Recruitment 2024: हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में सिविल जज के पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था. अब लॉ के स्टूडेंट्स के लिए एक और बेहतरीन मौका हिमाचल प्रदेश में आया है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने सिविल जज के पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं. हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के जरिए गृह विभाग में 2024 के लिए आयोजित होने वाली सिविल जज की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार HPPSC की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन का लास्ट चांस
हिमाचल प्रदेश सिविल जज भर्ती 2024 के लिए कैंडिडेट्स 5 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन एप्लिकेशन सबमिट कर सकते हैं. वहीं, ऑफलाइन डॉक्यूमेंट्स जमा करने के लिए 13 जनवरी 2025 तक का मौका दिया गया है.


वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 21 सिविल जज पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जानकारी के मुताबिक तीन चरणों में चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. इसके तहत प्रीलिम्स का आयोजन शिमला, मंडी और कांगड़ा के धर्मशाला में किया जाएगा.


जरूरी योग्यता
सिविल जज भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कानून की बैचलर डिग्री होनी जरूरी है, जो भारत के बार काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त हो.


एज लिमिट
उम्मीदवारों की आयु 5 जनवरी 2025 तक न्यूनतम 22 साल और अधिकतम 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, ऊपरी आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी के कैंडडेट्स को छूट मिली है. 


आवेदन शुल्क 
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये अदा करना होगा. जबकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को केल 150 रुपये का शुल्क लगेगा.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले HPPSC की वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं. 
यहां होम पेज पर 'Apply Online' टैब पर क्लिक करना होगा. 
अब 'OTR (One Time Registration)' पर क्लिक करें. 
अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें और तय शुल्क जमा कर दें. 
अब फॉर्म अच्छी तरह से चेक करें और इसके सबमिट कर दें.
भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें.