BPSC 32nd Judicial Services Exam 2023: लॉ स्टूडेंट्स जो बीपीएससी 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आज आखिरी मौका है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने  32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 27 मार्च निर्धारित की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम 2023 के लिए 27 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज समाप्त होने जा रही है. 


इतने पदों पर होनी है भर्तियां
इस भर्ती अभियान के तहत न्यायिक सेवा के लिए कुल 155 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


आज है लास्ट डेट
बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज, 27 मार्च 2023 को आखिरी तारीख है. 


जरूरी शैक्षिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से कानून में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.


आयु सीमा
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा 1 अगस्त 2022 को 22 साल से 35 साल के बीच निर्धारित की गई है. 


इतनी है एप्लीकेशन फीस
बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले राज्य के रिजर्व कैटेगरी/पीडब्ल्यूडी  और  फीमेल कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 150 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि,  अन्य सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 600 रुपये एप्लीकेशन फीस तय की गई है. 
 
ये रहा अप्लाई करने का आसान तरीका
सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें.
अब आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अब निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें.
भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल लें.