IAF Agniveervayu recruitment 2025: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. अग्निवीरवायु भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 27 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया देश के युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है. यहां देखें बाकी की डिटेल्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन प्रक्रिया 
अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. उम्मीदवारों को 27 जनवरी 2025 से पहले आवेदन फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया है. आवेदन में कोई त्रुटि न हो, इसका विशेष ध्यान रखें, क्योंकि आखिरी तारीख के बाद कोई सुधार संभव नहीं होगा.


पात्रता मानदंड
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता में मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों के साथ 12वीं या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक होना जरूरी है. साथ ही अंग्रेजी विषय में भी कम से कम 50% अंक होने चाहिए. इसके अलावा 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच जन्मे उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. चयनित उम्मीदवार की ऊपरी आयु सीमा 21 साल होगी.


RRB Vacancy 2025: रेलवे में भरे जा रहे मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी पद; आवेदन शुरू, जानें क्या चाहिए योग्यता


चयन प्रक्रिया
अग्निवीर वायु भर्ती की चयन प्रक्रिया चार चरणों में होगी:
रिटेन टेस्ट
शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT)
एडॉप्टिबिलिटी टेस्ट
मेडिकल टेस्ट
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी प्रक्रिया के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार रहें.


आवेदन और भुगतान प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को 550 रुपये का शुल्क जीएसटी सहित जमा करना होगा. यह शुल्क ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भरा जा सकता है.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं.
होमपेज पर "अग्निवीर वायु इंटेक 01/2026" लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कंप्लीट करें.
आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें.