IAS, IPS, IFS Sarkari Naukri: जब भारत सरकार की देश या विदेश सेवाओं में टॉप लेवल की नौकरी की बात आती है तो वो यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद अफसर बनने वालों को ही मिलती है. यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद  नौकरी पाने वालों में IAS, IPS और आईएएफएस अफसर भी शामिल होते हैं. यह सब एग्जाम तो एक जैसा ही क्लियर करते हैं लेकिन इनको पद अलग अलग मिलता है. इसके अलावा इन्हें पद के मुताबिक ही फिर सैलरी और सुविधाएं भी दी जाती हैं. लोग यह भी शायद ही जानते हों कि इंडियन पुलिस सर्विसेज (IPS), इंडियन फॉरेन सर्विसेज (IFS) और इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (IAS) में से कौन सी ज्यादा पावरफुल जॉब होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPS आईपीएस
एक IPS अफसर के पास सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (BSF, SSB, CRPF, CISF, and ITBP), नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG), नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (NDRF), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW), स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG), नेशनल इंवेस्टिगेटिव एसेंजी (NIA) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में जाने के विकल्प भी होते हैं. इन्हें 2.5 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है. इसके अलावा, सैलरी में TA, DA, HRA जैसी चीजें शामिल होती हैं.


 IAS आईएएस
इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज में सभी सरकारी बॉडी और पब्लिक अंडरटेकिंग के अफसर चुने जाते हैं. इसे ब्यूरोक्रेसी के मामले में सबसे बड़ी सर्विस कहा जाता है. IAS अधिकारियों को कैबिनेट सेक्रेटरी की हाई ग्रेड मिलती है. ये IAS के लिए सबसे बड़ी ग्रेड मानी जाती है. इनकी शुरुआती सैलरी 56,100 रुपये से लेकर 4.5 लाख रुपये तक होती है.


IFS आईएफएस
IFS सर्विसेज मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के अंतर्गत आती है. इन सर्विसेज का हेड फॉरेन सेक्रेटरी होता है. IFS ऑफिसर की सैलरी 2.4 लाख प्रति माह तक जा सकती है. IFS ऑफिसर्स जो विदेश में रहते हैं उन्हें सैलरी के साथ-साथ स्पेशल फॉरेन अलाउंस भी मिलता है. इनकी कुल सैलरी 3.5 लाख से 4 लाख तक हो सकता है. 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे