नर्सिंग डिग्री-डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सुनहरा अवसर, राजस्थान में निकली कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड पदों पर बंपर भर्तियां
Advertisement
trendingNow12563148

नर्सिंग डिग्री-डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सुनहरा अवसर, राजस्थान में निकली कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड पदों पर बंपर भर्तियां

Rajasthan Nursing Jobs: राजस्थान में बंपर भर्तियां निकसली है. नर्सिंग फील्ड से आने वाले लोगों के लिए अच्छा मौका है. आयुर्वेद निदेशालय ने कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड पदों पर भर्ती निकाली है. इस वैकेंसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स आपको यहां मिल जाएगी.

नर्सिंग डिग्री-डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सुनहरा अवसर, राजस्थान में निकली कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड पदों पर बंपर भर्तियां

Rajasthan Compounder Nurse Junior Grade Vacancy 2024: नर्सिंग डिग्री और डिप्लोमा होल्डर्स के लिए सुनहरा मौका है. राजस्थान आयुर्वेद निदेशालय ने कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड के 700 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है, जिन्होंने आयुर्वेद नर्सिंग में डिप्लोमा या बीएससी की डिग्री हासिल की है. यहां देखें भर्ती से जुड़ी हर जरूरी डिटेल...

आवेदन की आखिरी तारीख
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 740 पद भरे जाएंगे. इनमें से 650 पद नॉन-टीएसपी क्षेत्र के लिए और 90 पद टीएसपी क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार के पास आयुर्वेद नर्सिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा या 4 वर्षीय बीएससी (आयुर्वेद नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही, इंटर्नशिप का प्रमाण पत्र अनिवार्य है.

आयु सीमा
1 जनवरी 2025 को उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स - 600 रुपये
रिजर्व और दिव्यांग कैटेरगी के उम्मीदवार - 400 रुपये 
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए किया जा सकता है.

UPPSC Vacancy: यूपी सरकार ने निकाली बंपर वैकेंसी, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका, यहां जानें पूरी डिटेल

आवेदन प्रक्रिया: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर “कंपाउंडर/नर्स जूनियर ग्रेड 2024” लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण करें और जरूरी जानकारी भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.

करेक्शन विंडो
उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने का भी मौका मिलेगा. आवेदन विडों क्लोज होने के तीन दिन बाद 18 जनवरी 2025 को एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी.

मिलेगी आकर्षक सैलरी 
चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-10 के अनुसार मंथली सैलरी मिलेगी. सरकारी नौकरी में सैलरी के साथ-साथ अन्य भत्ते और लाभ भी दिए जाएंगे, जो इसे एक आकर्षक विकल्प बनाते हैं.

Trending news