IAS Salary: क्या जानते हैं कितनी होती है एक IAS अफसर की सैलरी? घर-गाड़ी के साथ मिलती हैं ये सुविधाएं
IAS Officer Salary: आईएएस अफसर बनने के लिए देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करना पड़ता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि UPSC एग्जाम पास कर आईएएस अफसर बनने के बाद कितनी सैलरी और अन्य क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.
IAS Salary and Other Facilities: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Service Exam) को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल देशभर के लाखों छात्र इस एग्जाम में शामिल होते हैं, लेकिन बहुत कम को ही इसमें सफलता मिल पाती है. यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने के बाद भी इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) अफसर बनने वालों की संख्या भी काफी कम होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आईएएस बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है. इसके अलावा एक आईएएस अफसर को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं.
आईएएस अधिकारी क्या करते हैं काम
Zee News की सहयोगी वेबसाइट DNA की रिपोर्ट के अनुसार, यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को IAS यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा के माध्यम से देश के नौकरशाही ढांचे में काम करने का मौका मिलता है. IAS अधिकारी विभिन्न मंत्रालयों और प्रशासन के विभागों में नियुक्त किए जाते हैं. कैबिनेट सचिव एक IAS अधिकारी के लिए सबसे वरिष्ठ पद होता है.
एक IAS अफसर को कितनी मिलती है सैलरी
एक आईएएस अफसर (IAS Officer) को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार मूल वेतन 56100 रुपये मिलता है. इसके अलावा आईएएस अधिकारियों को यात्रा भत्ता और महंगाई भत्ता समेत कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आईएएस अधिकारी को प्रति माह कुल 1 लाख रुपये से ज्यादा सैलरी मिलती है. वहीं अगर कोई अधिकारी कैबिनेट सचिव के पद पर पहुंच जाता है तो उसको करीब 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है. कैबिनेट सचिव के पद पर तैनात अधिकारी को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.
IAS अफसर को सैलरी के अलावा मिलती हैं ये सुविधाएं
आईएएस अधिकारियों के लिए अलग-अलग पे-बैंड हैं, जिनमें जूनियर स्केल, सीनियर स्केल, सुपर टाइम स्केल शामिल हैं. एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) को बेसिक सैलरी और ग्रेड पे के अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA), मेडिकल अलाउंस और कन्वेंस अलाउंस भी मिलता है. पे-बैंड के आधार पर ही आईएएस अधिकारियों को घर, रसोइया (Cook) और अन्य स्टाफ समेत कई सुविधाएं दी जाती हैं. आईएएस अधिकारी को पोस्टिंग के दौरान कहीं जाना पड़ा तो वहीं भी सरकारी घर दिया जाता है. इसके अलावा कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी और ड्राइवर भी मिलता है.