UPSC Exams: हम सभी जानते हैं कि आईएएस या आईपीएस अधिकारी बनना कोई बच्चों का खेल नहीं है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) या सिविल सेवा परीक्षा को पास करने के लिए दिन-रात का मेहनत करनी पड़ती है. UPSC परीक्षा को पास करना और IAS या IPS अधिकारी बनना कई लोगों का सपना होता है, लेकिन कुछ ऐसा होता है जिसे कुछ ही हासिल करते हैं. जहां कुछ उम्मीदवार पहले ही प्रयास में सफल हो जाते हैं, वहीं कुछ लोग कुछ प्रयासों के बाद सफलता का स्वाद चखते हैं. आज हम केरल की मीरा के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने असफलता का सामना करने के बावजूद हार नहीं मानी और UPSC 2020 परीक्षा में AIR 6 हासिल की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केरल की मीरा ने त्रिशूर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज से बी.टेक किया. बीटेक के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. हालांकि, वह तीन बार असफल रहीं. इसके बाद उन्होंने चौथे प्रयास में सफलता का स्वाद चखा. असफलताओं ने उसे यूपीएससी परीक्षाओं के लिए कठिन तैयारी करने के लिए और ज्यादा दृढ़ बना दिया.


तैयारी की रणनीति
मीरा के अनुसार, उम्मीदवारों को पहले यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए. करेंट अफेयर्स पर लगातार ध्यान देना, अखबार पढ़ना और एनसीईआरटी की किताबों की मदद से अपने आधार को मजबूत करना जरूरी है. नोट्स बनाने और सॉलिड रिवीजन प्लान होने से सफलता मिलेगी.


मीरा के मामले में उसने सबसे पहले सिलेबस को समझा और यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनी अध्ययन सामग्री तैयार की. उनका कहना है कि बेहतर प्लानिंग के साथ तैयारी करनी चाहिए. असफलताएं जरूर होंगी, लेकिन अगर कोई उन असफलताओं से सीखकर आगे बढ़ता है, तो वह सफल हो सकता है.


उम्मीदवारों के लिए मीरा की सलाह कड़ी मेहनत, परिश्रम और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे की एक अच्छी योजना हमेशा मदद करती है. कुछ सांसों के लिए जगह होनी चाहिए और कभी-कभार मनोरंजन में लिप्त होना कोई नुकसान नहीं है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर