विदेशी छात्रों के लिए भारत में पढ़ना हुआ आसान, लॉन्च हुए 2 स्पेशल वीजा, जानें कैसे करें आवेदन
Advertisement
trendingNow12588559

विदेशी छात्रों के लिए भारत में पढ़ना हुआ आसान, लॉन्च हुए 2 स्पेशल वीजा, जानें कैसे करें आवेदन

Student Visa for Foreign Students: भारत सरकार का E-Student Visa और E-Student-X Visa शुरू करना एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे भारत में पढ़ाई करने वाले विदेशी छात्रों को न केवल आसान वीजा प्रक्रिया मिलेगी, बल्कि उन्हें टॉप इंडियन इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाई करने का मौका भी मिलेगा.

विदेशी छात्रों के लिए भारत में पढ़ना हुआ आसान, लॉन्च हुए 2 स्पेशल वीजा, जानें कैसे करें आवेदन

Student Visa for Foreign Students to Study in India: विदेश से भारत में पढ़ाई करने आने वाले छात्रों के लिए भारत सरकार ने दो नई वीजा कैटेगरी लॉन्च की हैं – 'E-Student Visa' और 'E-Student-X Visa'. ये वीजा गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा शुरू किए गए हैं. इन वीजा को पाने के लिए छात्रों को सरकार के 'स्टडी इन इंडिया (Study in India - SII)' पोर्टल का इस्तेमाल करना होगा.

क्या है E-Student Visa और E-Student-X Visa?

- E-Student Visa: यह वीजा उन विदेशी छात्रों को मिलेगा, जो भारत में पढ़ाई करने के लिए SII पोर्टल पर रजिस्टर करेंगे और भारतीय कॉलेजों में एडमिशन लेंगे. 

- E-Student-X Visa: यह वीजा उन छात्रों के परिवार के सदस्यों (जैसे माता-पिता या जीवनसाथी) को मिलेगा, जो E-Student Visa पर भारत आएंगे.

स्टडी इन इंडिया (SII) पोर्टल क्या है?
SII पोर्टल भारत सरकार की एक पहल है, जो विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ाई करने के लिए एडमिशन प्रक्रिया को सरल बनाता है. इस पोर्टल पर छात्र भारत के 600+ शैक्षणिक संस्थानों में 8,000 से अधिक कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, साइंस, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, योग, और बौद्ध अध्ययन जैसे कई विषय शामिल हैं.

कैसे करें वीजा के लिए अप्लाई?

वीजा आवेदन की प्रक्रिया आसान है:  

1. SII पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें: 
- छात्र को सबसे पहले https://www.studyinindia.gov.in/ वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, जन्मतिथि, देश, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसी बेसिक जानकारी देनी होगी.

2. SII ID प्राप्त करें:
- हर छात्र को एक यूनिक SII ID दी जाएगी.
- यह ID जरूरी है क्योंकि इससे छात्र अपने एडमिशन स्टेटस, वीजा प्रोसेसिंग, और अन्य सेवाओं को ट्रैक कर सकते हैं.

3. एडमिशन ऑफर मिलने के बाद वीजा के लिए आवेदन करें:
- जब छात्र को SII पोर्टल पर लिस्टेड संस्थानों से एडमिशन ऑफर मिल जाता है, तभी वे वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

4. वीजा आवेदन के लिए पोर्टल का उपयोग करें:
- छात्र को वीजा के लिए https://indianvisaonline.gov.in/ वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
- आवेदन को SII ID से वेरिफाई किया जाएगा.  

E-Student Visa किन छात्रों को मिलेगा?
यह वीजा उन विदेशी छात्रों को दिया जाएगा, जो भारत के सरकारी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों में रेगुलर, फुल-टाइम कोर्स (जैसे ग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन, पीएचडी) के लिए एडमिशन लेंगे.

- वीजा की अवधि कोर्स की अवधि के आधार पर 5 साल तक हो सकती है.
- वीजा को भारत में रहते हुए भी एक्सटेंड किया जा सकता है.
- E-Student Visa धारक भारत के किसी भी इमिग्रेशन चेकपॉइंट से देश में प्रवेश कर सकते हैं.

स्टडी इन इंडिया (SII) प्रोग्राम के फायदे:
- यह प्रोग्राम विदेशी छात्रों को भारत के टॉप इंस्टीट्यूट्स में पढ़ाई करने का मौका देता है.  
- छात्र अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डॉक्टोरल और सर्टिफिकेशन कोर्सेज चुन सकते हैं.
- SII प्रोग्राम में योग, बौद्ध अध्ययन, और कृषि जैसे विशेष कोर्सेज भी उपलब्ध हैं.

इस पोर्टल के जरिए भारत में पढ़ाई करना अब आसान और संपूर्ण ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए संभव है.

Trending news