IB Jobs: आईबी ने ग्रुप बी और सी पदों के लिए मांगे आवेदन, यहां चेक करें तमाम जरूरी डिटेल्स
IB Vacancy 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी गैर-राजपत्रित रैंक/पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यहां जरूरी जानकारी चेक सकते हैं.
IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (IB/BoI) के तहत वैकेंसी निकली है. इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय ने ACIO, JIO, SA समेत अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख
ग्रुप बी और ग्रुप सी के गैर-राजपत्रित रैंक/पदों की भर्ती के लिए एमएचए के तहत आईबी/बीओआई द्वारा 30 मार्च 2024 को आधिकारिक तौर पर नोटिफिकेशन जारी किया गया, जो उम्मीदवार पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे 29 मई 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आईबी भर्ती 2024
इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 660 पदों पर भर्ती की जाएगी. इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट ने ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/सिविल वर्क्स, JIO-I/MT जैसे विभिन्न पद भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें- GK Quiz: आप सिर्फ 2 का प्रयोग करते हुए 23 को कैसे लिख सकते हैं?
वैकेंसी डिटेल
ACIO-I/Exe: 80 पद
ACIO-II/Exe: 136 पद
JIO-I/Exe: 120 पद
JIO-II/Exe: 170 पद
SA/Exe: 100 posts
JIO-II/Tech: 8 पद
एसीआईओ-II/सिविल कार्य: 3 पद
JIO-I/MT: 22 पद
हलवाई-कम-कुक: 10 पद
केयर टेकर: 5 पद
पीए: 5 पद
प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर: 1 पद
आयु सीमा
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इन भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़कर सभी जानकारी चेक कर लें.
शैक्षणिक योग्यता
ACIO-I/Exe और ACIO-II/Exe पदों के लिए आवेदकों के पास बैचलर डिग्री होना चाहिए. इसके साथ ही सुरक्षा या ख़ुफ़िया कार्य में दो साल का अनुभव होना चाहिए.
JIO-I/Exe, एसए/एक्सई और JIO-II/Exe पदों के लिए मैट्रिकुलेट या समकक्ष योग्यता के साथ ही खुफिया कार्य में पांच साल का फील्ड वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
JIO-II/टेक पदों के लिए निर्दिष्ट फील्ड में डिप्लोमा/बैचलर डिग्री होनी चीहिए.
ACIO-II/सिविल वर्क्स पदों के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/आर्किटेक्चर की डिग्री होनी चाहिए.
JIO-I/MT पदों के लिए मैट्रिकुलेट के साथ वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और 1 साल का ड्राइविंग अनुभव होना जरूरी है.
हलवाई-कम-कुक के पदों के लिए 10वीं पास के साथ कैटरिंग डिप्लोमा/सर्टिफिकेट, सरकारी विभाग या उपक्रम में 2 साल का अनुभव होना चाहिए.
केयरटेकर के पदों के लिए ग्रुप सी कर्मचारी लेवल 4 में 5 वर्षों साथ
पर्सनल असिस्टेंट पदों के लिए 10+2 पास होना जरूरी है. इसके साथ ही लेवल 4 में 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर पदों के लिए दक्षता के साथ समान पदों पर कार्य करना आना चाहिए.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें..
ऐसे करें आवेदन
नोटिफिकेशन में दिए गए बायोडाटा फॉर्म (अनुलग्नक-बी) को भरें.
अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों, एसीआर/एपीएआर और सतर्कता मंजूरी की सत्यापित प्रतियां संलग्न करें.
आवेदन फॉर्म को पूरा भरकर चेक कर लें.
आखिरी तारीख से पहले अपना आवेदन और दस्तावेज इस पते पर भेज दें:
संयुक्त उप निदेशक/जी-3,
इंटेलिजेंस ब्यूरो, गृह मंत्रालय,
35 एस पी मार्ग, बापू धाम,
नई दिल्ली-110021.