GK Questions And Answers in Hindi: पढ़ाई और उसके बाद फिर नौकरी या बिजनेस कुछ तो करना ही पड़ता है. क्योंकि अगर इनकम नहीं होगी तो फिर कैसे रहेंगे. इसलिए आज हम आपके भविष्य में काम आने वाली चीजों की जानकारी देने जा रहे हैं. हम यहां जीके की बात कर रहे हैं जो आपके बड़े काम की चीज है. इसका कोई सिलेबस तो होता नहीं है. यह हर सब्जेक्ट की होती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: वह कौन सा जीव है, जो अपने मुंह से पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेढ़क ही वो जीव है जो अपने मुंह से पानी नहीं पीत है.


सवाल: उस चीज का नाम बताइये जिसे पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है?
जवाब: ढोलक और तबला को पीटने से लोगों को बहुत मजा आता है.


सवाल: वह कौनसी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है?
जवाब: उम्र ही वो चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम होती जाती है.


सवाल: वह कौन सी गाड़ी है जिसके आगे का हिस्सा भगवान ने बनाया है और पीछे का इंसान ने?
जवाब: बैलगाड़ी, उंटगाड़ी या घोड़ा गाड़ी


सवाल: ऐसी कौन सी चीज हैं जो दिखाई नहीं देती हैं?
जवाब: भावनाएं, रूह, आत्मा, साउंड, ठंड, 


सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पीने के लिए खरीदते हैं लेकिन पीते नहीं हैं?
जवाब: गिलास को हम पीने के लिए खरीदते हैं लेकिन पीते नहीं हैं. 


सवाल: इंसान का ऐसा कौन सा अंग है जो लगतार काम करता रहता है?
जवाब: इंसान के फेंफड़े लगातार 24 घंटे काम करते रहते हैं.


सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो 500 की आती है और जिंदगी भर बैठकर खा सकते हैं?
जवाब: इसका जवाब है कुर्सी.


सवाल: किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
जवाब: तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.