Entrance Exam: ऐसा नहीं है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए आईआईटी के अलावा देश में अच्छे संस्थान नहीं हैं. अगर आप किसी देश के शीर्ष कॉलेज से पढ़ना चाहते हैं, तो आपको इन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए उनके बारे में अपडेट रहना जरूरी है.
Trending Photos
Top Engineering Colleges Entrance Exams: इंजीनियरिंग करने के इच्छुक ज्यादातर युवा 12वीं से पहले ही हायर एजुकेशन के लिए कई विकल्पों की तलाश शुरू कर देते हैं. भारत की आबादी बहुत ज्यादा है, जिसमें 70 प्रतिशत से ज्यादा युवा है. सीमित बेहतरीन शैक्षणिक संस्थानों के लिहाज से स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ज्यादा है, इसलिए सभी शीर्ष शिक्षण संस्थान ज्यादातर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर एडमिशन देते हैं.
अगर आप भी अच्छे संस्थान से इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको नेशनल, स्टेट या यूनिवर्सिटी लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत होगी. ज्यादातर स्टूडेंट्स जेईई मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं, जो भारत में सबसे लोकप्रिय इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम है. इनमें लिमिटेड सीटें और टफ एंट्रेंस एग्जाम के चलते ज्यादातर स्टूडेंट्स यहां दाखिला नहीं ले पाते हैं. यहां जानिए भारत के इंजीनियरिंग और साइंस एजुकेशन के लिए कुछ बेस्ट संस्थानों के एंट्रेंस एग्जाम के बारे में...
आईएसआई (ISI)
मैथ्स में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए आईएसआई बढ़िया संस्थान है. इस संस्थान में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है, जो मई के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाती है. इसके एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन मार्च मिड से शुरू होकर अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक चलते हैं.
IISER एप्टीट्यूड टेस्ट
ये टेस्ट क्लियर करने के बाद संस्थान से बैचलर ऑफ साइंसेज और मास्टर ऑफ साइंसेज के कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं. जेईई एडवांस्ड क्लियर करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए प्रवेश आवेदन अप्रैल में शुरू होते हैं.
BITSAT
संस्थान में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी से अप्रैल तक चलते हैं. परीक्षा मई और जून में दो सेशनों में आयोजित की जाती है. इस संस्थान से पासआउट होने वाले स्टूडेंट्स को शानदार सैलरी पैकेज के साथ आसानी से नौकरी मिलती है.
VITEE
VIT में दाखिले के लिए आपको प्रवेश परीक्षा देना होगा. VIT तमिलनाडु का एक टॉप प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया नवंबर से मार्च तक चलती है. एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन मई में किया जाता है.
UPES
इस एट्रेंस एग्जाम को क्वालिफाई करके भी इस टॉप संस्थान में दाखिला ले सकते हैं. देहरादून में स्थित यूपीईएस भी देश के टॉप प्राइवेट संस्थानों में से एक है. ऑनलाइन आवेदन नवंबर से लेकर अप्रैल तक चलते हैं. परीक्षा मई-जून में आयोजित की जाती है.