Post Office GDS Recruitment 2024: डाक विभाग (इंडिया पोस्ट) ने डाक सेवक (जीडीएस) भर्ती 2024 के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. भर्ती अभियान के जर‍िये देश भर के 23 सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक के खाली पदों को भरना है. भर्ती राज्यवार आयोजित की जाती है, जिसमें हर राज्य को अलग-अलग संख्या में पद आवंटित किए जाते हैं. जैसे क‍ि राजस्थान में 2718 पद, बिहार में 2558 पद, उत्तर प्रदेश में 4588 पद, मध्य प्रदेश में 4011 पद और छत्तीसगढ़ में 1338 पद शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Post Office GDS Recruitment 2024: योग्‍यता और उम्र सीमा 
डाक व‍िभाग ने ये वैकेंसी, 10वीं पास उम्‍मीदवारों के ल‍िए जारी की थी, ज‍िन्की उम्र 18 से 32 साल के बीच है. उम्‍मीदवारों को साइकिल चलाना कंप्‍यूटर का इस्‍तेमाल करना भी आना चाह‍िए.  


Post Office GDS Recruitment 2024: वेतन 
ग्रामीण डाक सेवक पद (Gramin Dak Sevak) पर चयन‍ित उम्‍मीदवारों को प्रत‍ि माह 10,000 से 29,380 का वेतन म‍िलेगा. 


Post Office GDS Recruitment 2024: चयन प्रक्र‍िया 
इन पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन उनके कक्षा 10वीं में प्राप्‍त अंकों के आधार पर होगा. मेर‍िट ल‍िस्‍ट, राज्‍यवार या सर्क‍िलवाइज बनाई जाएगी. इसके बाद हालांक‍ि उम्‍मीदवारों का डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन होगा.  


Post Office GDS Recruitment 2024: खत्‍म हुआ आवेदन प्रोसेस 
बता दे क‍ि जीडीएस पदों के ल‍िए अब आवेदन प्रक्र‍िया बंद हो चुकी है और अब फॉर्म में करेक्‍शन के बाद चयन‍ित उम्‍मीदवारों को डॉक्‍यूमेंट वेर‍िफ‍िकेशन के ल‍िए बुलाया जाएगा. आवेदन फॉर्म भरने के ल‍िए 100 रुपये की एप्‍लीकेशन फीस ली गई. SC, ST, PwD और मह‍िलाओं के ल‍िए आवेदन फीस में छूट थी.