ISRO recruitment 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के बेंगलुरु स्थित मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी) ने विभिन्न रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. तकनीशियन और मेडिकल ऑफिसर समेत कुल 103 पद उपलब्ध हैं. 10वीं कक्षा से लेकर आईटीआई और डिग्री तक की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्‍य हैं. इच्छुक व्यक्ति 9 अक्टूबर तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC टॉपर्स में होती हैं ये 10 खास बातें, आप में हैं क्‍या?


पदों का व‍िवरण और क्‍वालिफ‍िकेशन : 
इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी) में रिक्तियों के लिए आवेदन करने के ल‍िए अभ्यर्थियों को हर पद के लिए आवश्यक योग्यताएं पूरी करनी होंगी. 


चिकित्सा अधिकारी - 3 पद, योग्यता: एमबीबीएस, एमडी
वैज्ञानिक इंजीनियर - 10 पद, योग्यता: बी.ई या बी.टेक या एम.टेक
तकनीकी सहायक - 28 पद, योग्यता: डिप्लोमा
वैज्ञानिक सहायक - 1 पद, योग्यता: बी.एससी, डिग्री
तकनीशियन-बी (फिटर) - 22 पद, योग्यता: 10वीं कक्षा, आईटीआई
तकनीशियन-बी (इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक) - 12 पद, योग्यता: 10वीं कक्षा, आईटीआई
तकनीशियन-बी (एसी और रेफ्रिजरेशन) - 1 पद, योग्यता: 10वीं कक्षा, आईटीआई
तकनीशियन-बी (वेल्डर) - 2 पद, योग्यता: 10वीं कक्षा, आईटीआई
तकनीशियन-बी (मशीनिस्ट) - 1 पद, योग्यता: 10वीं कक्षा, आईटीआई
तकनीशियन-बी (इलेक्ट्रिकल) - 3 पद, योग्यता: 10वीं कक्षा, आईटीआई
तकनीशियन-बी (टर्नर) - 1 पद, योग्यता: 10वीं कक्षा, आईटीआई
तकनीशियन-बी (ग्राइंडर) - 1 पद, योग्यता: 10वीं कक्षा, आईटीआई
ड्राफ्टमैन-बी (मैकेनिकल) - 9 पद, योग्यता: 10वीं कक्षा, आईटीआई
ड्राफ्टमैन-बी (सिविल) - 4 पद, योग्यता: 10वीं कक्षा, आईटीआई
अस‍िस्‍टेंट (राजभाषा) - 5 पद, योग्यता: डिग्री


GK Quiz for Students: सबसे ज्‍यादा सोते हैं ये 10 जानवर, आख‍िरी वाले का नाम तो चौंका देगा आपको


आयु सीमा एवं आवेदन शुल्क: 
इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) में रिक्तियों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम आयु 35 साल है. आरक्षण नीतियों के अनुसार आयु में छूट लागू है. ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट है और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट है. सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.


चयन प्रक्रिया: 
इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (एचएसएफसी) में रिक्तियों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्‍क‍िल टेस्‍ट और साक्षात्कार शामिल होंगे. 


ऐसे करें अप्‍लाई:
अप्‍लाई करने के ल‍िए इस ल‍िंक पर जाएं (https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/1258/90047/Registration.html)
ये ल‍िंक जब खुलेगा तो यहां लॉगइन करें. 
एप्‍लीकेशन फॉर्म भरें.
जरूरी डॉक्‍यूमेंट अपलोड करें. 
एप्‍लीकेशन फीस जमा करें. 
भरे गए विवरण को एक बार फिर से देखें और सबमिट बटन पर क्लिक करें. आवेदन पत्र को डाउनलोड करके सुरक्षित कर लें.