JEE Advanced 2022 Result: इंजीनियरिंग करने वालों की हो गई बल्ले बल्ले! IIT में सीटें बढ़ाने की हुई घोषणा
Engineering Colleges: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) का परिणाम 11 सितंबर, 2022 को घोषित किया जाना है. इसके पहले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर आई है. खबर ये है कि देश भर के 23 आईआईटी में इंजीनियरिंग की सीटें बढ़ने वाली है.
JEE Advanced Result: आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) की ओर से 28 अगस्त 2022 को जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced 2022) की परीक्षा आयोजित कराई गई थी. जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा को पास करने वाले छात्र आईआईटी के लिए आवेदन कर पाएंगे. उससे पहले छात्रों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आईआईटी जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट (IIT JEE Advanced Result 2022) 11 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा. इस खबर में आपको बताया गया है कि आईआईटी के लिए कितनी सीटें बढ़ी हैं. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के लिए आईआईटी कॉलेज (IIT College) में कितनी सीटें है.
कितनी सीटें बढ़ी?
आईआईटी बॉम्बे ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन जेईई एडवांस्ड 2022 का परिक्षा परिणाम 11 सितंबर, 2022 को घोषित करने वाला है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने देशभर के 23 आईआईटी में एडमिशन के लिए 28 अगस्त को जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा (JEE Advanced Exam 2022) आयोजित की थी. इस साल देशभर के आईआईटी (IIT) में कुल 366 सीटें बढ़ाई गई हैं.
कब से होगी काउंसलिंग?
रिजल्ट के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) 12 सितंबर से आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर देगा. आपको बता दें कि इस काउंसलिंग में वहीं छात्र हिस्सा ले सकेंगे जिन्होंने जेईई एडवांस्ड 2022 परीक्षा को पास किया हो. परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले, ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने संस्थानों के लिए सीट मैट्रिक्स जारी किया है.
देशभर में कितनी सीटें
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, इस साल देश भर के 23 आईआईटी (IIT) में कुल 16598 सीटें हैं. इनमें से 1567 सीटें महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. अगर बात की जाए स्ट्रीम के मुताबिक सीटों की संख्या कितनी है, तो कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) में कुल 1891 सीटें हैं. संस्थान के मुताबिक, आईआईटी बॉम्बे में सबसे ज्यादा 171 सीटें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE) की है. इसके अलावा धनबाद में 139, कानपुर में 129, दिल्ली में 99 और आईआईटी रुड़की में 109 सीटें हैं. सीट मैट्रिक्स चेक करने के लिए आपको, जोसा काउंसलिंग सीट मैट्रिक्स 2022 की लिंक पर क्लिक करना होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर