सही प्लेटफॉर्म पर तलाशें नौकरी, जानिए जॉब के लिए अप्लाई करने का क्या है सही तरीका, ये टिप्स आएंगे बहुत काम
How To Apply For Jobs: अगर आप जॉब मार्केट में बने रहना चाहते तो इसके लिए बेहद जरूरी है कि खुद को दूसरों से अलग रखें. हमेशा इस बात से रहना होगा कि कहां वैकेंसी है और जॉब सर्च करने का सही तरीका क्या है...
Best Way To Find Jobs: आज के समय में जॉब्स में कॉम्पिटिशन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में नौकरी तलाश रहे युवाओं को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इतने एप्लीकेंट्स में आपका सिलेक्शन हो सके इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप दूसरों से अलग दिखें. आपको ये पता होना चाहिए कि जॉब कहां मिलेगी और अप्लाई करने का सही तरीका क्या है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि जॉब सर्च करने का क्या तरीका है और कैसे कुद को अपडेट रखा जा सकता है...
जॉब तलाशने के लिए सही प्लेटफॉर्म
सबसे पहले तो नौकरी ढूंढने के लिए आपके सही प्लेटफॉर्म के बारे में पता होता और उसका चयन करना आना चाहिए. आप गूगल जॉब्स, लिंक्डइन, नौकरी डॉट कॉम, इन्डीड जैसे प्रमुख जॉब पोर्टल्स के जरिए आसानी से जॉब की तलाश कर सकते हैं. आज के समय में यहां ज्यादातर कंपनियां वैकेंसी के बारे में पोस्ट करती रहती हैं. इन पोर्टल्स पर एक्टिव रहें और समय-समय पर अपना अकाउंट चेक करते रहें.
अपडेटेड रिज्यूमे और प्रोफाइल
आपकी प्रोफाइल अपडेट होना बहुत जरूरी है. अपना रिज़्यूमे और प्रमुख जॉब पोर्टल्स पर बनाई गईं प्रोफाइल्स आपकी स्किल्स, एक्स्पीरियंस और एजुकेशन डिटेल्स होती हैं. यहां अपनी प्रोफेशनल फोटो और संक्षिप्त-प्रभावी बायो रखें.
नेटवर्क
जॉब तलाशने में नेटवर्किंग बहुत मायने रखती हैं. उन लोगों से संपर्क रखे, जो आपकी फील्ड से हैं या जिनके अच्छे कनेक्शन हैं. इसके अलावा अलग-अलग प्रोफेशनल्स ग्रुप्स का हिस्सा बने या संबंधित ईवेंट्स में शामिल होते रहे, इससे नई अपॉर्चुनिटी के बारे में पता चलता रहेगा.
सही कीवर्ड्स का करें इस्तेमाल
जॉब सर्च के लिए सही कीवर्ड्स का उपयोग करें. मान लीजिए कि आप डाटा एनॉलिस्ट की जॉब ढूंढ रहे हैं, तो डाटा एनालिस्ट, डाटा साइंटिस्ट जैसे शब्दों का यूज करें, ताकि ज्यादा रिलेवेंट रिजल्ट मिल सके.
सरल बनाएं आवेदन प्रक्रिया
मनचाही जॉब की तलाश पूरी होने पर आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाएं. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स रेडी रखें और तय डेडलाइन से पहले अप्लाई करते हैं. ऑनलाइन आवेदन भरते समय यह सुनिश्चित करें कि आपने सभी फील्ड भर दिए हैं.
फॉलोअप लेना न भूलें
इसके बाद फॉलोअप करना न भूलें. इससे पता चलता है कि आप उस प्रोफाइल को लेकर वाकई सीरियस हैं. ऐसे में कंपनी के ईमेल या फोन कॉल के जरिए संपर्क जरूर करें.
इंटरव्यू की तैयारी
अगर आपको इंटरव्यू बुलाया जाता है, तो उसकी अच्छी तरह से तैयारी कर लें. सामान्य प्रश्नों के जवाब के साथ ही कंपनी के बारे में जानकारी जुटा लें. इन टिप्स को फॉलो करके आप जॉब सर्च प्रक्रिया को आसान और प्रभावी बना सकते हैं, जिससे आपकी जॉब पाने की संभावनाएं बढ़ती हैं.