KVS Admission Documents List: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 से 12 तक एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं और 15 अप्रैल को शाम 5 बजे तक जारी रहेंगे. इसके अलावा, कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की घोषणा के दस दिन बाद शुरू होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कक्षा 1 में एडमिशन लेने के लिए बच्चों की उम्र 31 मार्च 2024 तक कम से कम 6 साल होनी चाहिए. इसका मतलब है कि बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2018 से पहले का होना चाहिए.


आपके बच्चे के कक्षा 2 या उससे ऊपर की क्लास में एडमिशन के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. ये रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक चलेगा. गौरतलब है कि, केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने सभी 1254 स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नया एडमिशन पोर्टल शुरू किया है.


केवीएस के लिए आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक ये https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/instruction.html है.


बालवाटिका रजिस्ट्रेशन और रिजर्वेशन कोटा


बालवाटिका लेवल 1, 2, और 3 के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से स्कूलों में ऑफलाइन आयोजित किए जा रहे हैं. हर लेवल के लिए आयु मानदंड पर ध्यान देना जरूरी है, 31 मार्च, 2024 तक बच्चों की आयु 3 से 6 साल के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा , केवी एडमिशन रिजर्वेशन कोटा का पालन करते हैं, जिसमें 15% सीटें एससी के लिए, 7.5% एसटी के लिए और 27% ओबीसी कैटेगरी के लिए रिजर्व होती हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली के इन स्कूलों में कक्षा 9 में एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी


एडमिशन के लिए ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी


  • बच्चे का ऑरिजनल डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट. वेरिफिकेशन के बाद यह माता-पिता को लौटा दिया जाएगा.

  • एससी, एसटी, ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो तो)

  • निवास प्रमाण पत्र

  • बच्चे के माता/ पिता का सर्विस सर्टिफिकेट जिसमें पिछले सात सालों के ट्रांसफरों की संख्या. इस पर ऑफिस हेड की स्टैम्प व साइन होना जरूरी होगा.

  • बच्चे के दो फोटो.


जो माता-पिता अपने बच्चों का कक्षा 1 में एडमिशन कराना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट kvsagathan.nic.in और kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर अपना आवदेन सब्मिट करना होगा. देश में कुल 1,254 केंद्रीय विद्याल हैं. आवेदन के दौरान बच्चे का नाम, पेरेंट्स का नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर व अन्य डिटेल्स ध्यान से भरनी होंगी.


यह भी पढ़ें: बिना एग्जाम दिए मिलेगी RITES में जॉब, हाथ से न जाने दें सरकारी नौकरी का शानदार मौका