SOSE Exam Results 2024: स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा.
Trending Photos
Delhi School Admission: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SoSE) STEM कोर्सेज के लिए कक्षा 9 एडमिशन टेस्ट रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर और SoSE 2024 पोर्टल में अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एसओएसई परीक्षा रिजल्ट 2024 देखने के लिए, उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपनी स्टूडेंट आईडी और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए एसओएसई एडमिशन टेस्ट 19 से 28 जनवरी, 2024 के बीच आयोजित किया गया था. इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन नवंबर 2023 के तीसरे सप्ताह में शुरू हुए थे और दिसंबर 2023 के आखिरी सप्ताह में बंद हो गए थे.
SOSE Result 2024 Class 9 का रिजल्ट डाउनलोड करने का स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस
स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाना होगा.
होमपेज पर "Dr. B.R Ambedkar School of Specialised Excellence" का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें.
लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. यहां, आपको जरूरी डिटेल जैसे अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और वेरिफिकेशन टेक्स्ट दर्ज करना होगा.
जरूरी डिटेल भरने के बाद सबमिट कर देना है.
सबमिट करते ही आपका SOSE Result 2024 for Class 9 रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे में अपरेंटिस के 733 पदों पर निकली भर्ती,जानिए क्या है योग्यता और चयन प्रक्रिया
स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस (एसओएसई) स्कूलों में बच्चों को स्पेशल सब्जेक्ट्स के अंदर 9वीं कक्षा से ही तैयार करना शुरू कर दिया जाता है. बच्चे साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व मैथमेटिक्स (स्टेम) की पढ़ाई के साथ 21वीं सदी की स्किल्स का स्पेशलाइजेशन हासिल करेंगे. अभी तक इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए लगभग 4400 सीटों पर प्रवेश पाने के लिए 92 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था.
यह भी पढ़ें: बिना एग्जाम दिए मिलेगी RITES में जॉब, हाथ से न जाने दें सरकारी नौकरी का शानदार मौका