Kendriya Vidyalaya Sangathan (KVS): केंद्रीय विद्यालय ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन को उन कैंडिडेट्स को फायदा मिलने वाला है जो किसी वजह से अभी तक केंद्रीय विद्यालय में निकली भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 13,000 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है, जिसमें TGT, PGT और प्राथमिक शिक्षक शामिल हैं. उम्मीदवार पात्रता मानदंड और अन्य जानकारी के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और kvsangathan.nic.in पर फॉर्म जमा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KVS Recruitment 2022: How to Apply?



इन पदों पर होनी है भर्ती


पद वैकेंसी
Primary Teacher 6414
Assistant Commissioner 52
Principal 239
Vice Principal 203
Post Graduate Teacher 1409
Trained Graduate Teacher 3176
Librarian 355
Primary Teacher (Music) 303
Finance Officer 6
Assistant Engineer (Civil) 2
Asst Section Officer 156
Hindi Translator 11
Senior Secretariat Assistant 322
Junior Secretariat Assistant 702
Stenographer Grade 2 54

KVS Mock Test link 2022 for CBT exam


केवीएस ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद करने से पहले आने वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लिंक एक्टिव कर दिया है. टेस्ट के माध्यम से, भविष्य में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न का अंदाजा हो जाएगा. मॉक टेस्ट लिंक आधिकारिक वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in के होम पेज पर उपलब्ध है. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/ANN_02_02-12_2022.PDF है. 


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं