KVS Vacancy 2022 Out: अलग अलग टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों के लिए KVS वैकेंसी की घोषणा की गई है. इस साल टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, म्यूजिक टीचर, लाइब्रेरियन, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टें और अन्य पदों के लिए 13,404 वैकेंसी की घोषणा की गई है. प्रत्येक पद के लिए KVS वैकेंसी 2022 के पूरी जानकारी यहां दी गई है. केवीएस भर्ती 2022 के लिए इच्छुक ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन करने से पहले केवीएस वैकेंसी डिटेल्स पढ़ लें. केवीएस 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 05 दिसंबर से शुरू होकर 26 दिसंबर 2022 तक चलेगा. आधिकारिक नोटिफिकेशन के साथ केवीएस भर्ती 2022 परीक्षा से संबंधित सभी जरूरी तारीख जारी कर दी गई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस पोस्ट के लिए कितने पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) 1409 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) 3176  पद
प्राइमरी टीचर (पीआरटी) 6414 पद
पीआरटी (म्यूजिक) 303 पद
असिस्टेंट कमिश्नर 52 पद
प्राचार्य 239 पद
वाइस प्रिंसिपल 203 पद
लाइब्रेरियन 355 पद
फाइनेंस ऑफिसर 6 पद
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) 2 पद
असिसटेंट सेक्शन ऑफिसर (एएसओ) 156 पद
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (यूडीसी) 322 पद
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) 702 पद
हिन्दी ट्रांस्लेटर 11 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड- II 54 पद
इस तरह कुल 13,404 पदों पर भर्ती की जानी है.


आवेदन फीस और सेलेक्शन प्रोसेस


केवी प्राइमरी टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर और नॉन टीचिंग पर कैंडिडेट्स की भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू होगा. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन तीन फेज क्लियर करने वाले  उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को चयन के इस फेज में भी सफल होना होगा, तभी उनकी नियुक्ति पदों पर की जाएगी. सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएक वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं