CLAT 2025: लॉ प्रवेश परीक्षा क्लैट 2025 की आंसर-की consortiumofnlus.ac.in पर जारी, 3 दिसंबर तक दर्ज करें आपत्तियां
CLAT 2025 Answer Key: आज, 2 दिसंबर 2024 को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 की आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे 3 दिसंबर को शाम CLAT 2025 पर तक आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे.
CLAT 2025 Answer Key Out: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने सोमवार, 2 दिसंबर 2024 को शाम 4 बजे कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2025 आंसर-की जारी की. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे CLAT 2025 आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. यहां जानिए आंसर-की डाउनलोड करने ऑब्जेक्शन उटाने का आसान तरीका...
1 दिसंबर को हुई थी परीक्षा
कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट रविवार, 1 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था. क्लैट यूजी और क्लैट पीजी के लिए परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई थी.
कब तक है आपत्ति दर्ज करने का मौका?
उम्मीदवार 2 दिसंबर शाम 4 बजे से 3 दिसंबर शाम 4 बजे के बीच आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे. उम्मीदवारों को हर आपत्ति के लिए 1,000 रुपये शुल्क देना होगा.
सीएनएलयू नोटिस के अनुसार, परीक्षा 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 141 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नोटिस में बताया गया, "परीक्षा में अभूतपूर्व भागीदारी दर देखी गई, जिसमें 96.36% ग्रेजुएट और 92.13% पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए."
ऐसे डाउनलोड करें CLAT 2025 आंसर-की
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर CLAT 2025 टैब पर क्लिक करें.
CLAT 2025 आंसर-की डाउनलोड लिंक खोलें.
अपनी साख दर्ज करें और लॉग इन करें.
CLAT 2025 आंसर-की चेक और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.
ऐसे दर्ज करें CLAT 2025 आंसर-की के लिए आपत्तियां
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं
होम पेज पर उपलब्ध CLAT 2025 पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के लिए अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
अगली विंडो पर 'ऑब्जेक्शन सबमिट करें' पर क्लिक करें.
पेपर बुकलेट सेट 'आपत्ति का प्रकार', यानी 'आंसर-की के बारे में' या 'प्रश्न के बारे में' जैसा उपयुक्त हो चुनें.
प्रश्न संख्या चुनें, अपनी आपत्ति विवरण दर्ज करें और 'आपत्ति सबमिट करें' पर क्लिक करें.
एक बार जब आपकी सभी आपत्तियां सबमिट हो जाएं, तो 'भुगतान करें' बटन पर क्लिक करें.
कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.