Indian Railway: राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के सवाल पर लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'नॉन रिजर्व कोच में यात्रा करने वाले वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों या रिजर्व कोच में अवैध रूप से यात्रा करते पाए गए यात्रियों का ब्योरा नहीं रखा जाता.'
Trending Photos
Railway Waiting Ticket Rules: अकसर रेलवे के नियमों के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी होती नहीं, जिस वजह से उनको भारी-भरकम जुर्माना झेलना पड़ जाता है. कई बार जिन यात्रियों के पास वेटिंग टिकट होता है, वे रिजर्व कोच में चढ़ जाते हैं और फिर उनका सामना सच्चाई से होता है. अब सरकार ने खुद इस पर नियमों के तहत जवाब दे दिया है.
सरकार ने राज्यसभा में बताया कि मौजूदा नियमों के मुताबिक, वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स रेलगाड़ियों के रिजर्व कोच में यात्रा नहीं कर सकते. राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के सवाल पर लिखित जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'नॉन रिजर्व कोच में यात्रा करने वाले वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों या रिजर्व कोच में अवैध रूप से यात्रा करते पाए गए यात्रियों का ब्योरा नहीं रखा जाता.'
आप सांसद ने मांगी थी जानकारी
सिंह ने मंत्री से पिछले तीन वर्षों में देश में उन यात्रियों की कुल संख्या का ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा था, जिन्हें ‘कन्फर्म’ टिकट उपलब्ध नहीं होने के कारण वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों पर यात्रा करनी पड़ी. सिंह ने साथ ही वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से की जा रही कोशिशों के बारे में भी जानकारी मांगी थी.
वैष्णव ने बताया, 'भारतीय रेल के तहत चलने वाली तमाम ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट की स्थिति की नियमित आधार पर निगरानी की जाती है. एक्स्ट्रा डिमांड को पूरा करने के लिए, भारतीय रेलवे त्योहारों, छुट्टियों आदि के दौरान स्पेशल ट्रेनें भी चलाता है और यात्रियों के विभिन्न वर्गों के लिए रेलगाड़ियों में परमानेंट और नॉन परमानेंट दोनों स्तर पर एक्स्ट्रा सीट उपलब्ध करावाता है जिनमें स्लीपर कोच भी शामिल हैं.'
रेलवे ने लगाए कई एक्स्ट्रा फेरे
उन्होंने बताया, ‘साल 2024 में होली और गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनों ने 13,523 फेरे लगाएं. दुर्गा पूजा/दीपावली/छठ के दौरान अतिरिक्त मांग को देखते हुए करीब 1.8 करोड़ यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने के लिए एक अक्टूबर 2024 से 30 नवंबर, 2024 की अवधि के दौरान विशेष रेलगाड़ियों के 7983 फेरे नोटिफाइड किए गए.'
रेल मंत्री के मुताबिक 2023-24 के दौरान, 872 डिब्बों का इस्तेमाल स्थायी आधार पर ट्रेन सर्विस में इजाफे के लिए किया गया, जबकि 2024-25 (अक्टूबर, 2024 तक) के दौरान, 664 डिब्बों का इस्तेमाल स्थायी आधार पर क्षमता में इजाफे के लिए किया गया है.
(इनपुट-पीटीआई)