jac.jharkhand.gov.in, JAC Board 12th Arts, Commerce Result Live: जैक 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम घोषित, ये रहे चेक करने के लिंक

चेतन शर्मा May 30, 2023, 17:29 PM IST

JAC Board Class 12th Result Live Updates: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर हासिल करने होंगे.

Jharkhand Board 12th Class Arts, Commerce Result Live: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज 30 मई को कक्षा 12 आर्ट्स, कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in  और indiaresults.com पर नंबर चेक कर सकते हैं. आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजों की तारीख की घोषणा कक्षा 10, 11 और कक्षा 12 के साइंस के रिजल्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई थी, जो 23 मई को आयोजित की गई थी. इस साल कॉमर्स का कुल पास प्रतिशत 88.60 फीसदी रहा, जबकि आर्ट्स का पास प्रतिशत 95.9 फीसदी  रहा है.


इस बार, कक्षा 12वीं की साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 81.44 प्रतिशत दर्ज किया गया था. परीक्षा के लिए कुल 74,679 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 73,833 उपस्थित हुए. हालांकि, 60,134 ने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास की. 2022 में, कुल 92.75 फीसदी ने JAC कक्षा 12 की कॉमर्स परीक्षा और 97.43 फीसदी ने कक्षा 12 की आर्ट्स परीक्षा पास की. हालांकि, कोविड मामलों में बढ़ोतरी के कारण 2021 में सामान्य तरीके से परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. इसलिए, स्टूडेंट्स का मूल्यांकन कक्षा 11 में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया था, जहां थ्योरी परीक्षा को 80 प्रतिशत वेटेज दिया गया था जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा को 20 प्रतिशत वेटेज दिया गया था.

नवीनतम अद्यतन

  • JAC झारखंड 12वीं रिजल्ट 2023: आर्ट्स के रिजल्ट में हजारीबाग अव्वल
    आर्ट्स स्ट्रीम में हजारीबाग ने 98.47 फीसदी पास प्रतिशत के साथ टॉप किया है. वहीं पाकुड़ का पास रेट सबसे कम 88.35 फीसदी रहा.

  • JAC 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2023 लाइव: 97,000 से अधिक छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन हासिल किया
    इस बार 97051 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 113018 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 6782 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में नंबर प्राप्त किए हैं.

  • JAC 12th Result 2023 Declared: रिजल्‍ट घोषित, फौरन करें चेक
    झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं. कैंडिडेट्स फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट चेक कर सकते हैं.

  • JAC 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2023: 11,000 से ज्यादा लड़कियों ने इंटर कॉमर्स की परीक्षा पास की
    12634 रजिस्टर छात्राओं में से कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 12482 छात्राएं इंटर की परीक्षा में शामिल हुईं. इनमें से 11311 विद्यार्थी पास हुए हैं, जिनमें 9279 ने प्रथम श्रेणी, 1993 छात्राओं ने द्वितीय श्रेणी तथा 39 छात्राओं ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है.

     

  • Jharkhand 12th Arts Result 2023 LIVE: 95.9 फीसदी कला वर्ग में पास, परिणाम घोषित
     झारखण्ड बोर्ड 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस बार आर्ट स्ट्रीम में 95.9 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

  • How to Download JAC Result 2023 12th Arts and Commerce Class From SMS?

    SMS से रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं. यहां JHA12 टाइप करें और एक स्पेस देकर अपना रोल नंबर दर्ज करें और इसे  5676750 पर भेज दें. थोड़ी ही देर में आपका पूरा स्कोर कार्ड SMS से आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

  • JAC Jharkhand 12th Arts, Commerce results 2023
    झारखंड बोर्ड साइंस स्ट्रीम के परिणाम इस महीने की शुरुआत में घोषित किए गए थे, जिसमें कुल पर्सेंटेज 81.45 फीसदी रहा था.

  • jac.nic.in 12th result 2023 arts, JAC Board 12th Result 2023 Live
    जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in और indiaresults.com पर देख सकते हैं. छात्र अपना रोल नंबर या पंजीकरण संख्या, ईमेल आईडी और अपना नाम दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं. परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा और छात्र भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

  • jharkhand academic council, ranchi 10th result 2023 परीक्षा कब आयोजित की गई थी?

    इस साल, कक्षा 12 की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुईं और 5 अप्रैल को समाप्त हुईं. परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित की गईं. 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं इससे पहले फरवरी और मार्च की शुरुआत में आयोजित की गई थीं.

  • jharkhand academic council, ranchi 10th result 2023 परीक्षा कब आयोजित की गई थी?

    इस साल, कक्षा 12 की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुईं और 5 अप्रैल को समाप्त हुईं. परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5:30 बजे के बीच आयोजित की गईं. 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं इससे पहले फरवरी और मार्च की शुरुआत में आयोजित की गई थीं.

  • jac 12th board results
    JAC झारखंड कक्षा 12 थ्योरी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 25 अप्रैल तक ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 फरवरी से 27 फरवरी, 2022 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू हुई क्योंकि यह दूसरी पाली में आयोजित की गई थी.

  • JAC Board 12th Result 2023 Live2022 में ऐसा रहा था रिजल्ट

    आर्ट्स स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत - 97.43%

    कॉमर्स के लिए पास प्रतिशत - 92.75%

  • JAC 12th Arts Result 2023 Live: How to check results?

    स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.comjac.jharkhand.gov.injac.nic.in and indiaresults.com पर जाएं.

    होमपेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

    अब मांगी गई जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें. 

    अब आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

  • JAC Board 12th Result 2023 Live

    रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in से कला और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए जेएसी कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2023 की जांच कर सकेंगे.

  • ये हैं झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने की वेबसाइट

    jacresults.com

    jac.jharkhand.gov.in

    jac.nic.in

    indiaresults.com

  • JAC Board 12th Result 2023 Live

    रिजल्ट एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in से कला और वाणिज्य स्ट्रीम के लिए जेएसी कक्षा 12 बोर्ड परिणाम 2023 की जांच कर सकेंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link