rajresults.nic.in, RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, कब और कहां मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट?

चेतन शर्मा Jun 03, 2023, 12:18 PM IST

The Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) 2023 के लिए आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

The Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) जल्द ही 2023 के लिए आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस साल 90.49 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. प्रवेशिका का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में बेटियों ने फिर बाजी मारी मारी है. लड़कियों का रिजल्ट 91.3 फीसदी रहा जबकि लड़कों का रिजल्ट 89.78 फीसदी रहा.


RBSE 10th Result 2023 check Here


जो स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.आरबीएसई 10वीं का रिजल्ट ऑनलाइन जारी होने के बाद, संबंधित स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स को ऑरिजनल मार्कशीट देंगे. पिछले साल, कक्षा 10 के स्टूडेंट्स का कुल पास प्रतिशत 82.89 फीसदी था. लड़कियों के शानदार 84.38 प्रतिशत की तुलना में लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 फीसदी रहा.

नवीनतम अद्यतन

  • RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम किया गया जारी
    राजस्थान बोर्ड 10वीं में कुल 9 लाख 41 हजार 857 स्टूडेंट पास हुए, इनमें 4 लाख 21 हजार 682 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 3 लाख 77 हजार 251 स्टूडेंट सैकंड डिवीजन.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: एक भी विषय का रिजल्ट 100 प्रतिशत नहीं
    राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में इस बार के सब्जेक्ट अनुसार रिजल्ट देखें तो किसी का भी रिजल्ट 100 प्रतिशत नहीं रहा. हिंदी का परिणाम 97.58 प्रतिशत रहा.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: करौली के लक्ष्य चतुर्वेदी के 99.50 प्रतिशत अंक
    करौली जिले के हिंडौनसिटी के कांचरोली के सेंट फ्रांन्सिस सेकेंडरी स्कूल के छात्र लक्ष्य चतुर्वेदी ने 99.50 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं. लक्ष्य संभवत: प्रदेश के टॉपर हो सकते हैं. राजस्थान बोर्ड अपनी तरफ से टॉपर्स व मेरिट लिस्ट जारी नहीं करता है.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: नागौर का 95.04 परसेंट रहा रिजल्ट, प्रदेश में तीसरा स्थान
    नागौर से 54,220 विद्यार्थियों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. जिसमें से 51,341 विद्यार्थी पास हुए, यानी 95.04% कुल परिणाम रहा है. परीक्षा में पास हुए कुल 51,341 में से 26,901 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए. 18,773 सेकंड डिविजन वहीं 5662 पास हुए हैं. 10वीं बोर्ड परिणाम में झुंझुनूं, सीकर के बाद नागौर को प्रदेश में तीसरी रैंक मिली है.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: 95.63 प्रतिशत रहा सीकर का रिजल्ट
    सीकर जिले का रिजल्ट इस बार 95.63 प्रतिशत रहा है. जिले में कुल 44470 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परीक्षा में इस बार 26574 लड़के और 20987 लड़कियां यानि कुल 47561 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. जिसमें से 26072 लड़के और 20743 लड़कियां परीक्षा में शामिल हुए.

  • RBSE 10th Result 2023: झुंझुनू ने किया बेहतर प्रदर्शन
    आरबीएसई 10वीं परीक्षा में झुंझुनू जिला अव्वल रहा है. यहां के 95.70 फीसदी स्टूडेंट्स हुए हैं.

  • RBSE 10th Result 2023: 2 लाख से ज्यादा लड़कियों ने हासिल की फर्स्ट डिवीजन
    आरबीएसई 10वीं में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त करने वाली लड़कियां : 212253
    आरबीएसई 10वीं में सेकेंड डिवीजन प्राप्त करने वाली लड़कियां : 171895

  • RBSE 10th Result 2023 Live: कब और कहां मिलेगी ओरिजनल मार्कशीट?
    अगर स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड 10वीं की ओरिजनल मार्कशीट पाना चाहते हैं तो उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. बोर्ड, स्कूलों को मार्कशीट भेजेगा, जहां प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के बाद स्टूडेंट्स को ओरिजनल मार्कशीट दी जाएगी.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: फर्स्ट डिविजन के साथ पास होने में बेटियां आगे
    राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में फर्स्ट डिविजन लाने के मामले में भी लड़कियां लड़कों से आग रहीं. कुल 212222 लड़कियां फर्स्ट डिविजन से पास हुईं जबकि 209460 लड़के फर्स्ट डिविजन से पास हुए.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 421682 फर्स्ट डिविजन से पास
    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 1041373 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इनमें 421748 फर्स्ट डविजन से पास हुए हैं. 377345 सेकेंड डिविजन से और 142924 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं. कुल पास प्रतिशत 99.49 फीसदी रहा.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट जिलेवार कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट
    ये रहे टॉप 10 जिले

    01 अजमेर-87.58
    02 अलवर- 93.32
    03 बांसवाड़ा- 90.73 
    04 बाड़मेर- 92.45 
    05 भरतपुर-  89.84 
    06 भीलवाड़ा- 89.05
    07 बीकानेर-  89.90
    08 बूंदी- 86.04
    09 चित्तौड़गढ़- 88.82
    10 चूरू- 90.29

  • rajresults.nic.in: रिजल्ट जारी
    इस साल कुल पास प्रतिशत 90.49 फीसदी रहा, जो पिछले साल के 82.89 फीसदी से ज्यादा है.

  • इतने स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
    इस साल राजस्थान बोर्ड के लिए 10वीं 12वीं के लिए कुल 21.12 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था इसमें से 10,66,270 स्टूडेंट्स 10वीं के लिए रजिस्टर्ड हैं.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: बनाए थे इतने एग्जाम सेंटर
    2023 में, कक्षा 10, 12 आरबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 21,12,206 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य भर में कुल 6,081 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

  • RBSE 10th Result 2023 LIVE: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट व टाइम
    राजस्थान के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्‍ला आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से रिजल्‍ट की घोषणा करेंगे. पिछले साल कुल 82.89 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. बेटियों ने बाजी मारी थी. 84.38 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं जबकि 81.62 फीसदी लड़के.

  • RBSE 10th result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की टॉपरों की लिस्ट नहीं आएगी
    12वीं की तरह राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में न तो मेरिट लिस्ट आएगी और न ही टॉपरों का ऐलान होगा. बोर्ड का कहना है कि स्क्रूटिनी व इंम्प्रूवमेंट परीक्षा के बाद बहुत से छात्रों के मार्क्स बढ़ जाते हैं. ऐसे में बाद में टॉपरों की सूची बदलने की संभावना रहती है. इसलिए नतीजों के ऐलान के समय मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती है.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: कौन जारी करेगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि शिक्षामंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला एवं शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान जयपुर स्थित शिक्षा संकुल के प्रशासनिक भवन में परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का इंतजार
    राजस्थान माध्यमिक व व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 300 तथा प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7134 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गए है. यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा । परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई थी.

  • RBSE 10th Result 2023: कैसा रहा आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीमों का रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट से पहले 12वीं की तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो चुका है. 12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट 18 मई की रात आठ बजे घोषित कर दिया गया था. कॉमर्स का 96.60 फीसदी और साइंस का रिजल्ट 95.65 फीसदी रहा है. यह पिछले साल से करीब एक प्रतिशत कम है. साल 2022 में आट्‌र्स का रिजल्ट 96.33 प्रतिशत रहा था. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट में कम बच्चे पास होने के आसार
    Rajasthan Board 10th Result 2023: पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट प्रतिशत कम रहने के आसार हैं. इस साल एग्जाम में वो ही बच्चे शामिल हुए हैं, जो 10वीं कक्षा में कोरोना काल के दौरान फॉर्मूले से प्रमोट हुए थे. पिछले साल के मुकाबले इस साल सिलेबस भी फुल था.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने राजस्थान बोर्ड 10वीं के छात्रों को दीं शुभकामनाएं
    बीडी कल्ला ने ट्वीट कर लिखा -  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा दसवीं की परीक्षा का परिणाम आज दोपहर 1:00 बजे शिक्षा संकुल में जारी किया जाएगा. सभी परीक्षार्थियों को मेरी अग्रिम शुभकामनाएं. 
    आपको बता दें कि परिणाम शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और राज्य शिक्षा मंत्री जाहिदा खान जारी करेंगे.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक करने का तरीका
    राजस्थान बोर्ड, अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
    “Rajasthan Board 10th Result 2023” लिंक पर क्लिक करें.
    अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें.
    आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट ले लें.

     

  • RBSE 10th Result 2023 Live: 1957 में हुई थी राजस्थान बोर्ड की स्थापना
    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना 4 दिसंबर 1957 को हुई थी. हर साल बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित करता आ रहा है.

  • RBSE 10th result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की मार्कशीट में मिलेंगी ये डिटेल्स
    आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा के बाद मार्कशीट में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, विद्यालय का नाम, विषय वार अंक, कुल अंक, प्रतिशत, ग्रेड की डिटेल्स दे रखी होंगी. विद्यार्थियों को ऑरिजनल मार्कशीट स्कूलों से ही मिलेंगी. ई मार्कशीट आज ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: राजस्थान बोर्ड 10वीं के मॉडल पेपरों से हुई स्टूडेंट्स को आसानी
    पिछले कुछेक सालों से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) सीबीएसई व यूपी बोर्ड की तरह 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा के मॉडल पेपर जारी करता आ रहा है. इस बार भी सभी विषयों के मॉडल पेपर बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए थे. परीक्षार्थी इन पेपरों से मुख्य परीक्षा का पैटर्न जान सकते थे. इससे छात्रों को काफी मदद मिली.

  • RBSE 10th Result 2023: पूरी सुरक्षा के साथ हुई थी राजस्थान बोर्ड परीक्षा
    राजस्थान बोर्ड अजमेर ने कई भर्तियों में पेपर लीक की शिकायत के बाद पूरी सुरक्षा के साथ 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कराई थीं. पेपर की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया गया. अधिकारियों ने अपने क्षेत्र की परीक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. पेपर की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता थी और नकल रोकने के भी पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस में आएगा रिजल्ट!

    जैसा कि पिछले रिजल्ट की घोषणा के दौरान देखा गया था, आरबीएसई द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की संभावना है जिसमें प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला आरबीएसई कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा करेंगे. आधिकारिक घोषणा के बाद, छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं, अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर सकते हैं और नंबर  चेक कर सकते हैं.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023: ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट
    सबसे पहले दिए गए डायरेक्‍ट लिंक पर जाएं.
    अब अपना रोल नंबर डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
    रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
    छात्र यहां से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.

     

  • Sarkari Results RBSE Rajasthan Board 10th Result
    राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. हालांकि, आरबीएसई 10वीं के परिणाम की तारीख और समय पर अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

  • RBSE 10th Result 2023 Date and Time Updates
    लाखों स्टूडेंट्स को राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा का इंतजार है. परीक्षा परिणाम का एलान जल्द हो सकता है. जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से अपना आरबीएसई 10वीं परिणाम 2023 देख और डाउनलोड कर सकेंगे.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 : 10वीं के रिजल्ट में देरी की आशंका
    राजस्थान सरकार ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आईएएस अधिकारी गौरव अग्रवाल को सोमवार, 29 मई, 2023 को अचानक से एपीओ कर दिया गया। अग्रवाल को आगामी आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं का रिजल्ट जारी करने में देरी की आशंका है। 

  • RBSE 10th Result 2023 LIVE: इस समय होगी घोषणा
    जानकारी के अनुसार, शिक्षामंत्री बुलाकी दास कल्‍ला आज दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से रिजल्‍ट की घोषणा करेंगे. इसके साथ ही रिजल्‍ट ऑनलाइन चेक करने की सुविधा लाइव हो जाएगी.

  • RBSE 10th Result 2023: 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार RBSE 10वीं परिणाम का इंतजार कर रहे हैं

    इस साल राज्य में राजस्थान बोर्ड आरबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

  • SMS के जरिए कैसे चेक करें RBSE 10वीं का रिजल्ट 

    स्टूडेंट्स RBSE की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट 2023 मोबाइल फोन पर एसएमएस सेवा के माध्यम भी देख सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस बॉक्स में ये टेक्स्ट टाइप करें- Result_RAJ10_Your Roll Number और इस नंबर 56263 पर संदेश भेज दें.

  • Rajasthan 10th Result 2023 Live: स्क्रूटिनी आवेदन bseronline.in पर
     यदि किसी छात्र या छात्रा को लगता है कि उसके प्राप्तांक उम्मीद से कम आए हैं तो वह बोर्ड की वेबसाइट, bseronline.in पर आवेदन कर पाएगा.

  • Rajasthan 10th Result 2023 Live: डिजीलॉकर एवं एसएमएस से भी जांच सकेंगे रिजल्ट
     राजस्थान बोर्ड 10th रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट का अलावा डिजीलॉकर ऐप या पोर्टल के साथ ही एसएमएस के जरिए भी अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

  • Rajasthan 10th Result 2023 Live: बोर्ड सचिव ने दी ये जानकारी
    राजस्थान बोर्ड सचिव ने शनिवार को कक्षा 10 परीक्षाफल को लेकर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और नतीजे जून के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि जून के पहले सप्ताह के 4 दिन इसी हफ्ते में पड़ने के कारण पूरी संभावना है कि आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 को 3 जून तक घोषित कर दे.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 Live: परिणाम इसी सप्ताह संभव rajeduboard.rajasthan.gov.in पर
     राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा इसी सप्ताह के अंत तक यानी 4 जून तक की जा सकती है. आधिकारिक अपडेट के लिए बोर्ड की वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रखें नजर.

  • RBSE Class 10 Result 2023 LIVE: जल्द आने वाले हैं नतीजे
    राजस्थान बोर्ड दसवीं परिणाम का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है. आरबीएसई सचिव ने कहा कि परिणाम जून के पहले सप्ताह में घोषित होंगे.

  • Rajasthan Class 10 Result 2023 Live: rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रखें नजर
     राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा परिणाम इसी सप्ताह जारी हो सकता है और ऐसे में स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखनी चाहिए.

  • RBSE 10th Result 2023 LIVE: 10 लाख स्टूडेंट्स इंतजार होगा समाप्त
     राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 का इंतजार 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को है, जो कि इस सप्ताह समाप्त हो सकता है.

  • RBSE 10th Result 2023 Live: पास होने के लिए चाहिए 33 फीसदी नंबर
    राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 में सफल घोषित किए जाने के लिए छात्र-छात्राओं को हर विषय में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
    आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा रिजल्ट 2023 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव होगा. इसको आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: छात्रों को स्क्रूटनी के लिए निर्धारित शुल्क करना होगा जमा

    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में मिले नंबर से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए बोर्ड अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगा. बता दें कि स्क्रूटनी के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई थी 10वीं की परीक्षा
    राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. अब बोर्ड जल्द ही 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. बता दें कि 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर दिए गए थे.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - मार्कशीट में होगी ये जानकारी
    राजस्थान बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसमें स्कूल कोड, सेंटर कोड, स्टडेंट टाइप, इनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, स्टूडेंट का नाम, जन्मतिथि, मार्क्स और रिजल्ट स्टेटस सहित अन्य जरूरी जानकरी दी होगी.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
    राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहा परीक्षा जुलाई में होगी और इसका रिजल्ट अगस्त में जारी किया जाएगा. हालांकि, बोर्ड ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं साझा की है.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - वेबसाइट कर लें नोट
    राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी करने जा रहा है. स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकेंगे.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - एसएमएस पर ऐसे देखें रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस पर देखने के लिए स्टूडेंट्स को RJ10 टाइप करके 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. इसके बाद आपका नंबर मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: छात्रों को स्क्रूटनी के लिए निर्धारित शुल्क करना होगा जमा

    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में मिले नंबर से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए बोर्ड अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगा. बता दें कि स्क्रूटनी के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुई थी 10वीं की परीक्षा
    राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. अब बोर्ड जल्द ही 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. बता दें कि 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर दिए गए थे.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - मार्कशीट में होगी ये जानकारी
    राजस्थान बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसमें स्कूल कोड, सेंटर कोड, स्टडेंट टाइप, इनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, स्टूडेंट का नाम, जन्मतिथि, मार्क्स और रिजल्ट स्टेटस सहित अन्य जरूरी जानकरी दी होगी.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
    राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहा परीक्षा जुलाई में होगी और इसका रिजल्ट अगस्त में जारी किया जाएगा. हालांकि, बोर्ड ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं साझा की है.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - वेबसाइट कर लें नोट
    राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी करने जा रहा है. स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकेंगे.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - एसएमएस पर ऐसे देखें रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस पर देखने के लिए स्टूडेंट्स को RJ10 टाइप करके 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. इसके बाद आपका नंबर मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - वेबसाइट क्रैश होने पर यहां देखें रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.inपर चेक किया जा सकता है. हालांकि, वेबसाइट क्रैश होने पर नतीजे एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी देख सकते हैं.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - कब हुई राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा
    राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में शामिल लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बोर्ड अगले सप्ताह 10वीं के नतीजे घोषित कर देगा. स्टूडेंट्स वेबसाइट पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - कब और कहां मिलेगी मार्कशीट
    राजस्थान बोर्ड 10वीं की ओरिजनल मार्कशीट के लिए स्टूडेंट्स को कुछ दिन इंतजार करना होगा क्योंकि यह संबंधित स्कूल की तरफ से वितरित की जाएगी. हालांकि, हाईस्कूल रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की वेबसाइट से प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड की जा सकती है.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - एसएमएस पर ऐसे देखें रिजल्ट
    स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटrajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in के अलावा एसएमएस और डिजिलॉकर पर भी नतीजे देख सकेंगे. एसएमएस पर 10वीं नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को RJ10 टाइप करके 5676750 या 56263 पर भेजना होगा.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - टॉपर लिस्ट होगी जारी
    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट की सटीक तारीख नहीं घोषित की है. बता दें कि 10वीं रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.

  • RBSE Class 10th Result 2023: इस वेबसाइट पर देखें आरबीएसई रिजल्ट
    RBSE Class 10th Result 2023 LIVE: राजस्थान बोर्ड परीक्षा को लेकर जो भी छात्र उपस्थित हुए थे, वह अपने परिणाम की घोषणा किए जाने के बाद इसे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in की मदद से चेक कर सकेंगे। यहां से इनको चेक और फिर डाउनलोड किया जा सकता है.

  • Rajasthan Board Class 10th Result 2023: इन वेबसाइट्स पर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट
    Rajasthan Board Class 10th Result 2023 LIVE: आरबीएसई यानी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का 12 वीं आर्ट्स का कुल पासिंग रिजल्ट 92.35 परसेंट रहा है. जो पिछले साल से 3.98 फीसदी कम है. जोधपुर जिले का रिजल्ट सबसे ज्यादा आया, जबकि प्रतापगढ़ सबसे कम रिजल्ट देने वाला जिला रहा.

  • RBSE Rajasthan Board Result 2023 LIVE: इस वेबसाइट पर देखें राजस्थान बोर्ड रिजल्ट
    RBSE Rajasthan Board Result 2023 LIVE: आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से अपना आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 डाउनलोड और एक्सेस करने का मौका मिलेगा.

  • RBSE, Rajasthan Board Class 10 Result 2023: ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट
    सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
    इसके बाद होम पेज पर राजस्थान कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 का लिंक एक्टिव होगा.
    एक नई लॉग इन विंडो खुलेगी जहां पर उम्मीदवार छात्र अपने क्रेडेंशियल को दर्ज कर सकते हैं.
    इसके बाद आपका कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
    इसके बाद भविष्य के उपयोग के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके इसकी हार्डकॉपी को अपने पास रख लें.

  • Rajasthan Board RBSE Class 10 Result 2023: राजस्थान कक्षा 10वीं रिजल्ट वेबसाइट
    Rajasthan Board RBSE Class 10 Result 2023 LIVE: आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट की घोषणा हो जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in की मदद से जाकर अपना आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 डाउनलोड और एक्सेस कर सकते हैं.

  • RBSE Rajasthan Board Result 2023 LIVE: आज आ सकता है रिजल्ट
    RBSE Rajasthan Board Result 2023 LIVE: आरबीएसई यानी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जल्द साल 2023 के लिए आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट जारी होगा. ताजा जानकारी की माने तो राजस्थान बोर्ड की ओर से आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 जून के आखिरी सप्ताह में आने की उम्मीद है.

  • Rajasthan Board RBSE 10th Result 2023 LIVE: 18 मई को 12वीं राजस्थान बोर्ड रिजल्ट
    Rajasthan Board RBSE 10th Result 2023 LIVE: आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड ने 18 मई को कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट भी जारी किए. इसके अलावा राजस्थान बोर्ड आरबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड 2023 का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की ओर से घोषित होने की उम्मीद है. आरबीएसई कक्षा 10वीं 2023 परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित हुईं.

  • RBSE Rajasthan Board Results 2023 LIVE: आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023
    RBSE Rajasthan Board Results 2023 LIVE: राजस्थान एजुकेशन बोर्ड यानी आरबीएसई कक्षा 10वीं 2023 परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल के बीच आयोजित हुई थी. इसके अलावा राजस्थान बोर्ड यानी आरबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड 2023 रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की ओर से घोषित होने की उम्मीद है.

  • RBSE 10th Results 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षा रिजल्ट यहां करें चेक
    Rajasthan Board RBSE 10th Results 2023: इस साल राजस्थान बोर्ड की ओर से प्रशासित कक्षा 10वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए आरबीएसई के रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से उपलब्ध होने चाहिए.

  • RBSE 10th Result 2023 LIVE: किसी भी समय आ सकता है रिजल्ट
    RBSE 10th Result 2023 LIVE: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरबीएसई यानी राजस्थान बोर्ड बीएसईआर कक्षा 10वीं का रिजल्ट किसी भी समय घोषित किया जा सकता है.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - टॉपर लिस्ट होगी जारी
    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट की सटीक तारीख नहीं घोषित की है. बता दें कि 10वीं रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.

  • RBSE Class 10th Result 2023: इस वेबसाइट पर देखें आरबीएसई रिजल्ट
    RBSE Class 10th Result 2023 LIVE: राजस्थान बोर्ड परीक्षा को लेकर जो भी छात्र उपस्थित हुए थे, वह अपने परिणाम की घोषणा किए जाने के बाद इसे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in की मदद से चेक कर सकेंगे. यहां से इनको चेक और फिर डाउनलोड किया जा सकता है.

  • Rajasthan Board RBSE 10th Result 2023 LIVE: शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
    Rajasthan Board RBSE 10th Result 2023 LIVE: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट राज्य शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला की ओर से प्रेस कांफ्रेंस की मदद से जारी किया जाएगा. कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए लाखों छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा अब इन सभी छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने जा रहा है.

  • Rajasthan Board Class 10th Result 2023: इन वेबसाइट्स पर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट
    Rajasthan Board Class 10th Result 2023 LIVE: आरबीएसई यानी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का 12 वीं आर्ट्स का कुल पासिंग रिजल्ट 92.35 परसेंट रहा है. जो पिछले साल से 3.98 फीसदी कम है. जोधपुर जिले का रिजल्ट सबसे ज्यादा आया, जबकि प्रतापगढ़ सबसे कम रिजल्ट देने वाला जिला रहा.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - एसएमएस पर ऐसे देखें रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट एसएमएस पर देखने के लिए स्टूडेंट्स को RJ10 टाइप करके 5676750 या 56263 पर भेजना होगा. इसके बाद आपका नंबर मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - वेबसाइट कर लें नोट
    राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.inऔर rajeduboard.rajasthan.gov.inपर जारी करने जा रहा है. स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकेंगे.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - मार्कशीट में होगी ये जानकारी
    राजस्थान बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसमें स्कूल कोड, सेंटर कोड, स्टडेंट टाइप, इनरोलमेंट नंबर, रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, पिता का नाम, माता का नाम, स्टूडेंट का नाम, जन्मतिथि, मार्क्स और रिजल्ट स्टेटस सहित अन्य जरूरी जानकरी दी होगी.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा
    राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में फेल स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहा परीक्षा जुलाई में होगी और इसका रिजल्ट अगस्त में जारी किया जाएगा. हालांकि, बोर्ड ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं साझा की है.

  • Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - वेबसाइट कर लें नोट
    राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी करने जा रहा है. स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे देख सकेंगे.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - शिक्षा मंत्री घोषित करेंगे रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा जल्द ही जारी किया जाएगा. बता दें कि नतीजे शिक्षा मंत्री द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे. इसके बाद ही रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव की जाएगी.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - जून में जारी होगा 10वीं रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा जून के पहले सप्ताह में की जाएगी. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. किसी भी तरह का अपडेट आती ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - कब हुई परीक्षा
    राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. अब बोर्ड जल्द ही 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. बता दें कि 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर दिए गए थे.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला जारी करेंगे रिजल्ट

    10वीं का रिजल्ट भी राज्य के शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जारी करेंगे. 10वीं की परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था. वहीं अब सभी छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: इन वेबसाइट्स पर आएगा रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक हाईस्कूल का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर, रोल नंबर वाइज अपना परिणाम चेक कर सकेंगे.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: जून के पहले सप्ताह में आएगा 10वीं का रिजल्ट
     राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी करने जा रहा है. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: ऐसे चेक करें रिजल्ट
    rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
    होमपेज पर जाकर रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.
    यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
    रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: छात्रों को स्क्रूटनी का मिलेगा मौका
    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में मिले नंबर से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगा. बता दें कि स्क्रूटनी के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: जून के पहले हफ्ते में किसी भी दिन जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए है. अब स्टूडेंट्स बेसब्री से 10वीं रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि बोर्ड की ओर से हाईस्कूल परीक्षा के नतीजे जून के पहले सप्ताह में जारी किए जाएंगे.

  • RBSE Class 10th Result 2023 LIVE: राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा जल्द
    राजस्थान बोर्ड यानी आरबीएसई की ओर से कक्षा 12वीं की सभी स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट के परिणामों की घोषणा हो चुकी है. अब 10वीं के रिजल्ट का इंतजार राज्य के लाखों छात्र-छात्राएं कर रहे हैं. आरबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्ट 2023 डेट और टाइम को लेकर फिलहाल कोई जानकारी आधिकारिक तौर बोर्ड ने जारी नहीं की है.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - शिक्षा मंत्री घोषित करेंगे रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा जल्द ही जारी किया जाएगा. बता दें कि नतीजे शिक्षा मंत्री द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए जाएंगे. इसके बाद ही रिजल्ट लिंक वेबसाइट पर एक्टिव की जाएगी.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - जून में जारी होगा 10वीं रिजल्ट
    राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा जून के पहले सप्ताह में की जाएगी. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. किसी भी तरह का अपडेट आती ही सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE - कब हुई परीक्षा
    राजस्थान बोर्ड की ओर से 10वीं की परीक्षा 16 मार्च से 11 अप्रैल तक और 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। अब बोर्ड जल्द ही 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। बता दें कि 12वीं के नतीजे पहले ही जारी कर दिए गए थे।

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला जारी करेंगे रिजल्ट

    10वीं का रिजल्ट भी राज्य के शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जारी करेंगे. 10वीं की परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. वहीं अब सभी छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है.

  • RBSE Rajasthan Board 10th Result 2023 LIVE: छात्रों को स्क्रूटनी का मिलेगा मौका
    राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा में मिले नंबर से असंतुष्ट स्टूडेंट्स स्क्रूटनी के लिए भी अप्लाई कर सकेंगे. इसके लिए बोर्ड अलग से नोटिफिकेशन जारी करेगा. बता दें कि स्क्रूटनी के लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा.

  • Rajasthan Board 10th Result Date 2023

    सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - rajresults.nic.in या फिर rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
    इसके बाद आरबीएसई के कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2023 लिंक को क्लिक करें.
    राजस्थान बोर्ड के रोल नंबर को दर्ज करें और सब्मिट के बटन को क्लिक करें.
    यहां से राजस्थान बोर्ड यानी आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 आपकी स्क्रीन पर दिखेगा.

  • RBSE 10th Result 2023 Live
    प्राइवेट स्टूडेंट्स भी अपने राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट रेगुलर स्टूडेंट्स की तरह आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते हैं.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link