IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. एक वीकनेस कोहली के लिए 'लकड़ी में दीमक' का काम कर रही है. विराट के कमबैक के लिए दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक बेस्ट फॉर्मूला बता दिया है.
Trending Photos
India vs Australia 3rd Test: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. एक वीकनेस कोहली के लिए 'लकड़ी में दीमक' का काम कर रही है. विराट के कमबैक के लिए दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक बेस्ट फॉर्मूला बता दिया है. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सोमवार को भारत के सुपरस्टार विराट कोहली को सलाह दी कि वे 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की यादगार 241 रन की पारी से प्रेरणा लें.
ऑफ स्टंप की गेंदो को छेड़ते हैं कोहली
विराट हर बार ऑफ स्टंप की गेंदो को छेड़ते हुए अपना विकेट दे बैठे हैं. गावस्कर ने कहा कि वे अपनी इस वीकनेस को खत्म करने के लिए कवर ड्राइव खेलने से परहेज करें. ब्रिसबेन टेस्ट के बारिश से प्रभावित तीसरे दिन कोहली एक बार फिर असफल रहे जब जोश हेजलवुड ने उन्हें तीन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे कैच करा दिया. भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त घोषित किए जाने पर 51 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे.
क्या बोले गावस्कर?
गावस्कर ने कोहली को लेकर स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'कोहली को सिर्फ अपने हीरो सचिन तेंदुलकर को देखने की जरूरत है जिस तरह से उन्होंने अपने ऑफ साइड के खेल पर अपना धैर्य और नियंत्रण बनाए रखा और सिडनी में 241 रन बनाए. उन्होंने ऑफ साइड या कम से कम कवर में कोई शॉट नहीं खेला क्योंकि इससे पहले वे कवर में खेलने की कोशिश करते हुए आउट हो रहे थे.'
कोहली बाकी क्षेत्रों में बनाए रन- गावस्कर
उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने जो शॉट खेले वे काफी हद तक सीधे या ऑन साइड पर थे. इसी तरह विराट को अपने दिमाग और अपने खेल पर नियंत्रण रखना चाहिए. अगर गेंद ऑफ स्टंप पर है उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि मैं डिफेंड करूंगा. मैं इस पर रन बनाने की कोशिश नहीं करूंगा. उनके पास इतना शानदार बॉटम हैंड खेल है कि वे उस क्षेत्र में, सीधे या मिडविकेट की ओर खेल सकते हैं.'