Game Designer: 12वीं के बाद करियर को लेकर है बहुत सारा कंफ्यूजन, तो करें गेम डिजाइनिंग और कमाएं मोटा पैसा
Game Designer: 12वीं के बाद आप गेम डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. गेम डिजाइनर बनने के आपका मेंटली स्ट्रांग होना जरूरी है. इस काम के लिए क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन पॉवर बहुत स्ट्रॉन्ग होनी चाहिए.
How to Become Game Designer: अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर गेम्स खेलने के इस फील्ड में शानदार करियर बनाना चाहते हैं तो इसमें बहुत स्कोप है. यहां जानें गेम डिजाइनिंग फील्ड से जुड़ी तमाम डिटेल्स...
क्या करते हैं गेम डिजाइनर?
गेम डिजाइनर कंप्यूटर प्रोग्राम्स के जरिए बहुत सारे कैरेक्टर्स का डिजिटल रिप्रेजेंट करते हैं. ऐसी स्टोरी बोर्ड तैयार करते हैं जो गेम, एनिमेटेड सीन्स और कैरेक्टर्स के एक्शन को आउटलाइन करता है. गेम सॉफ्टवेयर के जरिए डिजाइनर इन सभी को एक साथ लाता है. इसमें अलग-अलग प्रोग्राम्स को इस तरह से एसेम्बल किया जाता है कि जो गेम आपने सोचा हैं, वो उसी के अनुसार काम करें.
टेक्नोलॉजी पर मजबूत हो पकड़
गेम डिजाइनिंग में टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर कोडिंग, कंप्यूटर लैंग्वेज और प्रोग्राम्स के साथ ही ग्राफिक्स पर बेहतर पकड़ होना बहुत जरूरी है, तभी आप एक बेहतर गेम डिजाइनर बन सकते हैं.
टीम वर्क
आपको मल्टीमीडिया आर्टिस्ट, एनिमेटर्स, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेवलेपर्स के साथ मिलकर काम करना पड़ता है. एक अच्छा गेम डिजाइनर वही बन सकता है, जिसमें टीम वर्क की भावना होगी.
ये चाहिए क्वालिफिकेशन
गेम डिजाइनर का कोर्स करने के लिए एनआईडीडीएटी, यूसीईईडी, एआईईईडी और सीईईडी एंट्रेस एग्जाम क्लियर करना होता है. गेम डिजाइनिंग के लिए गेम डिजाइन, गेम आर्ट, गेम एनिमेशन और गेम प्रोग्रामिंग से जुड़े कोर्स संचालित किए जाते हैं. इन कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की योग्यता होनी जरूरी है.
इतनी लगेगी फीस
इन कोर्सेस की ड्यूरेशन 3 महीने से लेकर 3 साल तक की होती हैं. अलग-अलग कोर्स की फीस भी अलग-अलग होती है. मोटे तौर पर इनकी फीस 50,000 से लेकर 6 लाख रुपये तक होती है.
ये हैं बेस्ट जॉब प्रोफाइल
लीड डिजाइनर
कंटेंट डिजाइनर
गेम राइटर
सीनियर डिजाइनर
सिस्टम डिजाइनर
टेक्निकल डिजाइनर
यूआई डिजाइनर
सॉफ्टवेयर डेवलेपर
बढ़िया मिलती है सैलरी
इस फील्ड में स्किल्स, अनुभव और कंपनी पर आपकी आय निर्भर करती है. करियर की शुरुआत में आपको 2 से 6 लाख रुपये तक सालाना मिल सकते हैं.