DU Vacancy 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में वैकेंसी निकली है. यहां नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है. यहां जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...
Trending Photos
DU Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है. अगर आप भी यहां नौकरी करने की ख्वाहिश रखते हैं तो इन पदों के लिए फॉर्म भर दें. अच्छी बात यह है कि यूनिवर्सिटी ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है. जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, बिना देर किए अप्लाई कर दें. उम्मीदवार डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस तारीख तक करें अप्लाई
अब उम्मीदवार 16 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 18 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी और पहले फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024 तय की गई थी.
कौन-कौन से पदों पर होंगी नियुक्तियां?
इस भर्ती में तीन प्रमुख श्रेणियों के लिए नियुक्तियां की जाएंगी:
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 137 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 11 पद
सीनियर असिस्टेंट: 46 पद
असिस्टेंट: 80 पद
पात्रता और आयु सीमा
असिस्टेंट रजिस्ट्रार पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास जरूरी योग्यता के तौर पर न्यूनतम 55% अंक के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष ग्रेड होनी चाहिए. जबकि, इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 49 साल है.
सीनियर असिस्टेंट पदों के लिए आवेदकों के पास बैचलर डिग्री और असिस्टेंट की पोस्ट पर तीन साल काम करने का अनुभव होना जरूरी है. जबकि, इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल तय की गई है.
असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री और जूनियर असिस्टेंट/समकक्ष पद पर दो साल का अनुभव मांगा है. साथ है टाइपिंग दक्षता होनी जरूरी है.
चयन प्रक्रिया
डीयू में नॉन टीचिंग पदों पर चयन तीन चरणों में किया जाएगा:
प्रीलिम्स टेस्ट: जनरल एप्टीट्यूट और प्रोफेशनल नॉलेज पर आधारित.
मुख्य परीक्षा: विषय विशेषज्ञता, रीजनिंग स्किल और प्रॉब्लम-सॉल्विंग एबिलिटिज का मूल्यांकन.
कौशल परीक्षण: टाइपिंग, डेटा हैंडलिंग या अन्य टेक्निकल स्किल्स का आकलन.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी: 1,000 रुपये
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी: 600 रुपये
आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
"ऑनलाइन आवेदन" लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट में लॉगइन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें.