MP Board 10th, 12th Result 2023: मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड आज 25 मई को अपने कक्षा 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. रिजल्ट की घोषणा के बाद अपना रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. एमपी बोर्ड 10,12 रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक: mpresults.nic.in और mpbse.nic.in हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य में एमपी 10वीं,12वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 19 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं, जबकि एमपी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित की गई थीं. एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में अगर कोई स्टूडेंट 3 सब्जेक्ट में फेल होता है तो उसे फेल ही माना जाएगा. कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए ये स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकेंगे. 


हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में जिनमें प्रक्टिकल सब्जेक्ट नहीं होते हैं, पेपर और थ्योरी के लिए 80 नंबर और प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट वर्क के लिए 20 नंबर का होंगे. 12वीं की परीक्षा में प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट के लिए थ्योरी 70 नंबर की और प्रैक्टिकल 30 नंबर का होगा. एमपी बोर्ड इस साल टॉपर्स की लिस्ट जारी करेगा. यह कुल पास प्रतिशत, परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की संख्या आदि भी जारी करेगा.


वे स्टूडेंट जो एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 को क्वालिफाई नहीं कर पाएंगे, उनके पास सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का ऑप्शन होगा. छात्रों को अपनी परीक्षा पास करने के लिए सभी सब्जेक्ट में 33 फीसदी नंबर प्राप्त करने की जरूरत है. सप्लीमेंटरी बोर्ड परीक्षा का समय रिजल्ट की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा. पिछले साल 12वीं कक्षा में 72.79 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी. लड़कों का पास प्रतिशत 69.64 फीसदी रहा जबकि लड़कियों का प्रतिशत 75.64 फीसदी रहा था.