FLDTH Full Form in MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 10वीं में  63.29 प्रतिशत रहा है. वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 60.26 फीसदी रहा है और लड़कियों का पास प्रतिशत 66.47 फीसदी रहा है. 12वीं के पासिंग पर्सेंटेज की बात करें तो एमपी बोर्ड कक्षा 12 का पास प्रतिशत 55.28 फीसदी रहा है. इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 52 फीसदी और लड़कियों का पास प्रतिशत 58.75 फीसदी रहा है. अब एमपी बोर्ड के कुछ स्टूडेंट्स की मार्कशीट पर FLDTH लिखा है. इसका क्या मतलब है. इसके बारे में हम आपको बताते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल 10वीं में मृदुल पाल ने टॅाप किया है. वहीं एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इंदौर की प्राची गढ़वाल, सीधी की कीर्तिप्रभा मिश्र और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी दूसरे स्थान पर रही हैं. वहीं तीसरे नंबर पर उमरिया से अनुभव गुप्ता, अकोदिया से अभिषेक परमार, टीकमगढ़ से उन्नति अग्रवाल, छतरपुर की आस्था सिंह राजपूत, डबरा की राधा साहू, ग्वालियर की सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया रहे हैं. मार्कशीट में लिखे FLDTH  का मतलब है Failed in Theory. मतलब थ्योरी के सब्जेक्ट में फेल.  इस साल प्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 211798 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. सप्लीमेंट्री एग्जाम में कुल 112872 उम्मीदवारों को उपस्थित होना होगा.


एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं की परीक्षा में मृदुला पॉल ने टॉप किया है. वहीं 12वीं की परीक्षा में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा ने टॉप किया है. इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में जिनमें प्रक्टिकल सब्जेक्ट नहीं होते हैं, पेपर और थ्योरी के लिए 80 नंबर और प्रैक्टिकल/ प्रोजेक्ट वर्क के लिए 20 नंबर का होंगे. 12वीं की परीक्षा में प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट के लिए थ्योरी 70 नंबर की और प्रैक्टिकल 30 नंबर का होगा.