MP TET 2024 Registration Begins: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की ओर से एमपी टीईटी के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बोर्ड ने इस संबंध में 27 सितंबर 2024 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया था. उम्मीदवार मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस चेक कर सकते हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए esb.mp.gov.in पर जाकर करके आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से कब तक भर सकेंगे फॉर्म? 
कर्मचारी चयन बोर्ड मध्य प्रदेश आज, 1 अक्टूबर से एमपी टीईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रहा है. मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 20 अक्टूबर 2024 तक ओपन रहेगी. कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में किसी भी तरह का करेक्शन इस तारीख तक कर सकेंगे.  


एमपी टीईटी 2024 परीक्षा
एमपी टीईटी 2024 परीक्षा 10 नवंबर से शुरू होने की संभावना है.  परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी और यह दो शिफेटों में आयोजित की जाएगी - पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक चलेगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे तक शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों को सुबह 7 से 8 बजे के बीच रिपोर्ट करना होगा. जबकि, दूसरी शिफ्ट के लिए उम्मीदवारों की रिपोर्टिंग दोपहर 12:30 बजे से 1:30 बजे तक होगी.


एमपी टीईटी की वैधता
एमपी टीईटी योग्यता की वैलिडिटी लाइफ टाइम के लिए है. बोर्ड ने कहा कि जो लोग 2020 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. शिक्षक पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं अलग से आयोजित की जाएंगी और टीईटी-योग्य उम्मीदवारों को रोजगार पाने के लिए इसमें शामिल होना होगा. 


आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. वहीं, मध्य प्रदेश के एससी, एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 250 आवेदन शुल्क देना होगा. इसके अलावा उम्मीदवारों को प्लेटफॉर्म शुल्क भी देना होगा. 


जरूरी बातें 
आवेदन करने और परीक्षा में बैठने के लिए आधार रजिस्ट्रेशन जरूरी है. 
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी या पासपोर्ट ले जाना जरूरी होगा. 
बोर्ड ने कहा फोटो आईडी के अलावा उम्मीदवारों को आधार कार्ड की एक फोटोकॉपी भी लानी होगी


नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें