MPPSC Assistant Professor Result 2022 Out: उम्मीदवारों को एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 भर्ती परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आज, 13 नवंबर को असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 लिखित परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. एमपीपीएससी ने समाजशास्त्र और भौतिकी के पेपर के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर का नतीजे जारी किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए, वे एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. यहां नतीजे चेक करने का आसान तरीका दिया गया है, उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना परिणाम देख सकते हैं...


कब हुई थी असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 भर्ती परीक्षा? 
समाजशास्त्र और भौतिकी के लिए एमपीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर 2022 भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त 2024 को किया गया था. परीक्षा दो शिफ्टों में संपन्न हुई थी. पहला शिफ्ट सुबह 10 से 11 बजे तक और दूसरा शिप्ट दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चली थी. इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र के 80 पद और भौतिकी के 115 पद भरे जाएंगे. 


UPSC Tips: पता होना चाहिए कि कितना और क्या पढ़ना है जरूरी... कामयाबी पानी है तो फॉलो करें दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स


ऐसे चेक करें रिजल्ट
एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in. पर जाएं.
इसके बाद 'What's New' अनुभाग पर क्लिक करें और एक नया पेज खुल जाएगा.
पेज पर उपलब्ध एमपीपीएससी सहायक प्रोफेसर परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
अब एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. 
पेज डाउनलोड करें और आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.


GAIL Jobs: गेल इंडिया में होने जा रही इतनी भर्तियों के लिए फौरन कर दें फॉर्म, सैलरी है शानदार, ये रहेगी चयन प्रक्रिया