UPSC Tips: पता होना चाहिए कि कितना और क्या पढ़ना है जरूरी... कामयाबी पानी है तो फॉलो करें दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स
Advertisement
trendingNow12513288

UPSC Tips: पता होना चाहिए कि कितना और क्या पढ़ना है जरूरी... कामयाबी पानी है तो फॉलो करें दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स

UPSC Tips: यूपीएससी में सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती है. सिविल सर्विसेस एग्जाम में सफलता पाने से लिए पहले एस्पिरेंट्स को यह पता होना जरूरी है कि कितना और क्या पढ़ना चाहिए. विकास दिव्यकीर्ति के ये टिप्स आएंगे बेहद काम...

UPSC Tips: पता होना चाहिए कि कितना और क्या पढ़ना है जरूरी... कामयाबी पानी है तो फॉलो करें दिव्यकीर्ति सर की ये टिप्स

Strategy To Crack UPSC Civil Service Exam: बहुत से युवा यूपीएससी सिविल सर्विसेस एग्जाम क्रैक करके आईएएस बन देश की सेवा करने का सपना देखते हैं, लेकिन यूपीएससी में कामयाबी पाना कोई आसान बात नहीं है. ज्यादातर एस्पिरेंट्स को यह पता ही नहीं होता है कि उन्हें कहां से शुरुआत करनी चाहिए, कितना पढ़ना और क्या पढ़ना चाहिए, अपना तैयारी कैसे करनी चाहिए? इन तमाम सवालों के जवाब यहां मिलेंगे. दृष्टि आईएएस कोचिंग सेंटर चलाने वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति से जानिए यूपीएससी की तैयारी के कुछ शानदार टिप्स...

लिखने की प्रैक्टिस
विकास दिव्यकीर्ति सर का कहना है कि उम्मीदवारों को आसंर लिखने की खूब प्रैक्टिस करनी चाहिए. इससे लिखने की कैपेसिटी बढ़ेगी और आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.
 
पढ़ने और लिखने में बनाएं बैलेंस
विकास दिव्यकीर्ति के मुताबिक परीक्षा की तैयारी के दौरान जितना पढ़ना जरूरी होता है, उतना ही लिखना भी जरूरी है. इसके लिए एनसीईआरटी किताबों से शुरुआत करें. सेल्प स्टडी करने वाले एस्पिरेंट्स को इन किताबों से मजबूत आधार मिलेगा.
 
तय करें समय
यूपीएससी की तैयारी कर रहे एस्पिरेंट्स को रोज 8-10 घंटे पढ़ना चाहिए. नए उम्मीदवारों के लिए 6 से 7 घंटे भी काफी हैं. इसके बाद धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई को दें.
  
तथ्यात्मक जानकारी
आंसर राइटिंग प्रैक्टिस के समय ध्यान रखें कि आपके आंसर में ज्यादा से ज्यादा और सही तथ्य शामिल हों. बिना किसी आधार के बातें न करें. यही पैक्टिस सुनिश्चित करेगी कि आपके जवाब कितने स्पष्ट और प्रभावी होंगे.
 
भाषा कौशल विकसित करें
आप चाहे किसी भी शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आते हो आपकी लैंग्वेज स्किल अच्छी होनी जरूरी है. अगर यह स्किल मजबूत है, तो आप बिना कोचिंग के भी सफता हासिल कर सकते हैं.
 
बोलने की प्रैक्टिस
डॉ. दिव्यकीर्ति का हना है कि कैंडिडेट्स को बोलने की प्रैक्टिस करते रहना चाहिए, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और इंटरव्यू में कोई कठिनाई नहीं होगी. 
 
ट्रिपल 8 का फॉर्मूला
दिव्यकीर्ति सर का कहना है कि एस्पिरेंटस को ट्रिपल 8 फॉर्मूला अपनाना चाहिए. इसमें 8 घंटे सोना, 8 घंटे पढ़ाई और 8 घंटे अपने लिए समय निकालना शामिल है.

Trending news