CAU Vacancy: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का है मौका, फैकल्टी पदों के लिए मांगे आवेदन, ये रही डिटेल्स
CAU Vacancy 204: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में वैकेंसी निकली है. यहां फैकल्टी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू है. उम्मीदवार वैकेंसी से जुड़ी डिटेल्स को अच्छी तरह से पढ़कर फटाफट आवेदन कर दें. यहां आपको इस भर्ती से जुड़ी हर डिटेल मिलेगी...
CAU Imphal Recruitment 2024: सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Central Agricultural University) में नौकरी पाने का शानदार मौका है. CAU इम्फाल ने फैकल्टी पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक यहां 100 से ज्यादा खाली पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. यहां भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स जैसे एज लिमिट, एप्लीकेशन फीस, आवेदन प्रक्रिया समेत यहां चेक करें. यहां आवेदन करने का आसान तरीका भी दिया जा रहा हैं...
आवेदन की लास्ट डेट
सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास 26 दिसंबर 2024 तक का समय है. ऐसे में समय रहते उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन कर देना चाहिए.
आवेदन शुल्क
फैकल्टी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए यूआर/ओबीसी कैटेगरी के एप्लीकेंट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये अदा करना होगा. वहीं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिलाओं को फीस नहीं लगेगी.
वैकेंसी डिटेल्स
सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में कुल 107 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें प्रोफेसर के 88 और एसोसिएट प्रोफेसर के 19 पदों को भरा जाएगा. जरूरी योग्यता संबंधित डिटेल्स जानने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन चेक करें.
आयु सीमा
सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी फैकल्टी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 65 साल है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cau.ac.in पर जाना होगा.
अब होमपेज पर उपलब्ध फैकल्टी भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म भरें.
अब निर्धारित शुल्क जमा करें.
इसके बाद भरे हुए फॉर्म को अच्छी तरह से चेक कर और फिर इसे सबमिट करें.
आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर रख लें.