कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में फैब्रिकेशन और आउटफिट असिस्टेंट के 224 पदों पर भर्तियां, 30 दिसंबर तक करें आवेदन
Advertisement
trendingNow12571744

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में फैब्रिकेशन और आउटफिट असिस्टेंट के 224 पदों पर भर्तियां, 30 दिसंबर तक करें आवेदन

CSL Vacancy 2024: सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए शानदार अवसर है. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में फैब्रिकेशन और आउटफिट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली हैं. यहां जानें इस वैकेंसी से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में फैब्रिकेशन और आउटफिट असिस्टेंट के 224 पदों पर भर्तियां, 30 दिसंबर तक करें आवेदन

Cochin Shipyard Assistant Jobs 2024: कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) ने फैब्रिकेशन असिस्टेंट और आउटफिट असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 224 पद भरे जाएंगे, जिनमें 44 पद फैब्रिकेशन असिस्टेंट और 180 पद आउटफिट असिस्टेंट के लिए निर्धारित हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से कोचीन शिपयार्ड की आधिकारिक वेबसाइट cochinshipyard.in पर पूरी की जा सकती है.

आवेदन की लास्ट डेट
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 30 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. 

पात्रता और आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एसएसएलसी और आईटीआई (नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट) होना जरूरी है. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा 45 साल तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं:
ऑनलाइन परीक्षा - यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और 35 मिनट तक चलेगी. इसमें 30 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे.
सेक्शन ए: सामान्य विषयों पर आधारित (10 अंक)
सेक्शन बी: बिजनेस-स्पेसिफिक नॉलेज पर आधारित (20 अंक)
प्रैक्टिकल टेस्ट - इस टेस्ट में उम्मीदवारों के प्रैक्टिकल स्किल का आकलन किया जाएगा. यह 70 अंकों का होगा और उम्मीदवारों की दक्षता का मुख्य आधार होगा.

आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, वॉलेट या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन?
ऑफिशियल वेबसाइट cochinshipyard.in पर जाएं.
इसके बाद "करियर" सेक्शन पर क्लिक करें.
संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें.
अब मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें.
आवेदन का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.

Trending news