CG Vyapam Admit Card Download Link: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने लैब टेक्नीशियन (HELT24), मत्स्य निरीक्षक (FF124) और वन रक्षक (FDFG) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक CG Vyapam वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इन पदों के लिए परीक्षा 29 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीजी व्यापम HELT24 और FFI24 एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक


छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने HELT24 और FFI24 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक एक्टिव कर दिया है. आप एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. हमने यहां एक डायरेक्ट लिंक भी दिया है.


सीजी व्यापम एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?


यहां 2024 के लिए अपना सीजी व्यापम एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के बारे में स्टेब बाई स्टेप गाइड दी गई है.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं.


इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर 'एडमिट कार्ड' टैब पर जाएं.


इसके बाद HELT24 और FFI24 एडमिट कार्ड लिंक पर जाएं.


अब यहां मांगी गई जरूरी जानकारी भरें (लॉगिन क्रेडेंशियल) और सबमिट कर दें.


अब सीजी व्यापम एडमिट कार्ड आपके सामने होगा आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.


एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीख, समय, स्थान और अन्य जरूरी निर्देश दिए गए हैं. उन्हें ध्यान से पढ़ें. एडमिट कार्ड की एक कॉपी परीक्षा केंद्र पर अपने साथ ले जाएं और दूसरी कॉपी सुरक्षित रखें.


High Salary: अगर सैलरी आपकी प्रायोरिटी है तो आपके लिए हैं ये 9 डिग्री


मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FFI24) और प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24) एडमिट कार्ड लिंक - 1 - यहां क्लिक करें


मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FFI24) और प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा (HELT24) एडमिट कार्ड लिंक - 2 - यहां क्लिक करें


वन रक्षक पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा (एफडीएफजी) 2024 एडमिट कार्ड लिंक - यहां क्लिक करें


सीजी एडमिट कार्ड नोटिस पीडीएफ - यहां क्लिक करें


चौथे अटेंप्ट में चौथी रैंक, टीवी पर देखा तो माता पिता को पता चला कि बेटे ने दिया था एग्जाम