Delhi Police Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आधिकारिक तौर पर दिल्ली पुलिस परीक्षा 2023 में कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पुरुष और महिला के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 6976 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक एग्जाम पास कर लिया है, जबकि 118 उम्मीदवारों के रिजल्ट फिलहाल रोके गए हैं. इसके अलावा, अलग अलग कैटेगरी में 53 वैकेंसी, उम्मीदवारों की अस्थायी अयोग्यता के कारण अधूरी रह गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 दिसंबर, 2023 को, कर्मचारी चयन आयोग ने कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी, जिसमें फिजिकल एंड्योरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट (पीई एंड एमटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के बाद के स्टेप के लिए 86,049 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया.


29,892 महिलाओं और 56,157 पुरुषों समेत कुल 86,049 उम्मीदवारों को शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण (पीई एंड एमटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. दिल्ली पुलिस ने चयनित उम्मीदवारों के लिए 13 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक ये परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.


शारीरिक सहनशक्ति और माप परीक्षण (पीई एंड एमटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) में कुल 8,883 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें 3,513 महिलाएं और 5,370 पुरुष और अस्थायी रूप से अयोग्य उम्मीदवार भी शामिल थे.


सिलेक्शन डिटेल में अलग अलग कैटेगरी शामिल हैं, जिनमें 4,255 पुरुष, 217 पुरुष पूर्व सैनिक और 81 पुरुष पूर्व सैनिक (कमांडो) शामिल हैं. इसके अलावा, 2,423 महिलाओं को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कुल 6,976 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. हालांकि, कुल 7,547 वैकेंसी में से, कुछ पद संबंधित कैटेगीर में उपयुक्त उम्मीदवारों की अनुपस्थिति के कारण खाली रह गए हैं.


परीक्षा के नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवारों के बीच नंबरों में बराबरी की स्थिति में, ऐसे मामलों को दिए गए क्रम में एक के बाद निम्नलिखित मानदंड लागू करके हल किया गया था, जब तक कि बराबरी का समाधान नहीं हो जाता.


कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के पार्ट-ए (यानी, जनरल नॉलेज/ समसामयिक मामले) में नंबर.
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के पार्ट-बी (यानी रीजनिंग) में नंबर.
जन्मतिथि, ज्यादा उम्र वाले उम्मीदवारों को उच्चतर स्थान दिया गया है.
उम्मीदवारों के नामों का अल्फाबेटिकल ऑर्डर.