DU Associate Professor Vacancy 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. विश्वविद्यालय (DU) की ओर से ये वैकेंसी कई डिपार्टमेंट्स के खाली पदों के लिए निकाली गई है. डीयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करते हुए नोटिफिकेशन पीडीएफ जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार du.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन करने आसान तरीका दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब कर कर सकते हैं आवेदन? 
दिल्ली विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर 2024 तक चलेगी. 


कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल
डीयू ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कुल 116 रिक्तियों की घोषणा की है. 
यूआर कैटेगरी - 44 पद 
अनुसूचित जाति - 15 पद
अनुसूचित जनजाति - 7 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग - 32 पद
ईडब्ल्यूएस - 10 पद
PwBD कैटेगरी - 8 पद


भर्ती नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें


जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी होगी. इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विदेशी यूनिवर्सिटी से समकक्ष डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के बारे में और ज्यादा जानने के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देखें. 


आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों की कैटेगरी के मुताबिक अलग-अलग आवेदन शुल्क निर्धारित है. अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये है, जबकि ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को 1500 रुपये फीस लेगगी है. वहीं, एससी, एसटी को 1000 रुपये और बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा. 


ऐसे करें डीयू भर्ती 2024 के लिए आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर, "डीयू के साथ काम करें" बटन पर क्लिक करें.
अब विभिन्न विभागों में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए संख्या आर एंड पी/307/2024 “विज्ञापन” पर क्लिक करें. 
अब घोषित पदों के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें
आवेदन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा.
आगे के लिए आवेदन डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.