DIC Jobs 2024: डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में मैंनेजर पदों के लिए फौरन करें अप्लाई, फिर नहीं मिलेगा मौका
DIC Recruitment 2024: डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में टेक्नीकल और इंगेजमेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. आज एप्लीकेशन विंडो बंद होने जा रही है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
DIC Recruitment 2024: डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन (Digital India Corporation) में वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए लंबे समय से आवेदन प्रक्रिया जारी है और आज आवेदन की लास्ट डेट है. डीआईसी में टेक्नीकल और इंगेजमेंट मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dic.gov.in. पर जाकर इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन करने की आज है लास्ट डेट
डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन की यह वैकेंसी भारत भर के विभिन्न स्थानों पर मैनेजर पोस्ट पर भर्ती के लिए निकली है. डीआईसी आज 11 जून 2024 को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्लोज कर देगा.
आयु सीमा
डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है. इस भर्ती के लिए 58 साल की उम्र वाले कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन में इस वैकेंसी के जरिए मैनेजर के कुल 20 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें से टेक्नीकल मैनेजर की 6 रिक्तियां हैं और इंगेजमेंट मैनेजर 14 पद भरे जाएंगे.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
डिजिटल इंडिया कॉर्पोरेशन की इस वैकेंसी के लिए एमटेक, बीटेक और बीसीए डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं.
टेक्नीकल मैनेजर - बी.टेक/बीसीए/बीएससी (आईटी) में डिग्री के साथ एक गतिशील संगठन के आईटी सिस्टम और एप्लीकेशन मैनेजमेंट में 5+ साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए. इसके साथ ही वेब पोर्टल मोबाइल ऐप्स और क्लाउड से संबंधित गतिविधियों के विकास में अनुभव होना जरूरी है.
इंगेजमेंट मैनेजर - बी.टेक/एमटेक/एमबीए की डिग्री के साथ सरकारी क्षेत्र में 5+ साल का वर्क एक्सपीरियंस होना चाहिए.
ये रहा आवेदन करने का आसान तरीका
इच्छुक उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर दें.
सबसे पहले डीआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट dic.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर 'करियर' विकल्प पर क्लिक करें.
अब टेक्नीकल मैनेजर या इंगेजमेंट मैनेजर की भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
आवेदन लिंक पर क्लिक करें और आगे बढ़ने के लिए रजिस्टर करें.
लॉगिन करें और अपनी पोस्ट चुनें.
अब अपना फॉर्म भरकर सबमिट कर दें.
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और आगे के लिए एक प्रिंटआउट लें.