DSSSB Jail Warder Result 2024 OUT: डीएसएसएसबी जेल वार्डर रिजल्ट 2024 जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
DSSSB Online: कैंडिडेट्स www.dsssbonline.nic.in पर OARS मॉड्यूल में अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने नंबर देख सकते हैं.
DSSSB Jail Warder Result 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जेल वार्डर के पद के लिए रिजल्ट www.dsssb.delhi.gov.in पर जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 10 से 22 जून 2024 तक आयोजित की गई थी.
डीएसएसएसबी जेल वार्डर एग्जाम डेट 2024
अलग अलग तारीखों पर आयोजित परीक्षाओं में उपस्थित हुए 62102 उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नॉर्मलाइज्ड मार्क्स. कैंडिडेट्स www.dsssbonline.nic.in पर OARS मॉड्यूल में अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने नंबर देख सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से सेलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट देख सकते हैं.
डीएसएसएसबी वार्डर कटऑफ मार्क्स
टियर-I परीक्षा (ऑनलाइन मोड) में प्रदर्शन के आधार पर, कुल 3343 उम्मीदवारों (ब्रैकेट वाले उम्मीदवारों सहित) जिन्होंने अपनी संबंधित कैटेगरी में कट-ऑफ मार्क्स से ऊपर या बराबर नंबर प्राप्त किए हैं, जैसा कि नीचे बताया गया है, उन्हें फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) में उपस्थित होने के लिए प्रोविजनल रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया है, जो उम्मीदवारों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में दी गई जानकारी के अधीन है. शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के लिए अलग से बुलाया जाएगा.
यूआर - 171.76
ईडब्ल्यूएस - 161.69
ओबीसी - 161.76
एससी - 160.14
एसटी - 140.32
एक्साएसएम - 89.42
एसपी - 107.98
डीएसएसएसबी जेल वार्डर रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?
कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं-
स्टेप 1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट चेक करने का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी इस फाइल में उन सभी कैंडिडेट्स की जानकारी दी गई है. जिन्हें अगले राउंड के लिए सेलेक्ट किया गया है.
स्टेप 4: अब आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
DSSSB Jail Warder Result - Download Link Here
Success Story: कहानी स्कूल टीचर की जो पहले ही अटेंप्ट में UPSC क्रैक कर बन गई IPS अफसर
मिलिए उस महिला से, जिसने UPSC के लिए छोड़ दी डॉक्टरी और अब हैं IAS अफसर