SSB Result 2025: हेड कांस्टेबल समेत इन पदों के लिए एसएसबी ने जारी किया रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक
Advertisement
trendingNow12531904

SSB Result 2025: हेड कांस्टेबल समेत इन पदों के लिए एसएसबी ने जारी किया रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

SSB Result Download: यह घोषणा उन लोगों के लिए जरूरी है जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किया था क्योंकि भर्ती प्रक्रिया का अगला फेज जल्द ही शुरू होगा.

SSB Result 2025: हेड कांस्टेबल समेत इन पदों के लिए एसएसबी ने जारी किया रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

SSB Constable Shortlisted: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन)-2023 और साल 2023 के लिए अलग अलग कांस्टेबल पदों समेत कई पदों के लिए आधिकारिक तौर पर रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब SSB की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in के माध्यम से अपने परिणाम देख सकते हैं. परिणाम जारी होना कई उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रक्रिया के अगले राउंड की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है.

रिजल्ट में शामिल पद
रिजल्ट अलग अलग पदों की भर्ती से संबंधित है:
हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) - 2023
कांस्टेबल (बढ़ई, ड्राइवर, दर्जी, माली, मोची, पशु चिकित्सक, धोबी [पुरुष], नाई [पुरुष], सफाईवाला [पुरुष], रसोइया [पुरुष], रसोइया [महिला], और जल वाहक [पुरुष]) - 2023

डीएमई/ आरएमई के लिए शॉर्टलिस्टिंग

शुरुआती राउंड के लिए क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी), डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई) और रिक्रूटमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन (आरएमई) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

यह अगला फेज संभवतः दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में होगा, जहां उम्मीदवारों को फाइनल सेलेक्शन प्रक्रिया के हिस्से के रूप में मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से गुजरना होगा.

DME/ RME के ​​लिए चुने गए उम्मीदवारों की आधिकारिक लिस्ट आधिकारिक लिंक के माध्यम से देखी जा सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखें.

एसएसबी परिणाम कैसे डाउनलोड करें

  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप को फॉलो कर सकते है.

  • आधिकारिक SSB भर्ती पोर्टल ssbrectt.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर "रिजल्ट" टैब देखें.

  • शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए लिंक पर क्लिक करें: "DME-RME के ​​लिए शॉर्टलिस्टेड ..." टाइटल वाले लिंक को सर्च करें और उस पर क्लिक करें.

  • पीडीएफ डाउनलोड करें: रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होगा. डॉक्यूमेंट को अपने डिवाइस पर सेव के लिए डाउनलोड आइकन पर क्लिक करें.

  • अपना नाम और रोल नंबर चेक करें: पीडीएफ ओपन करें और अपनी शॉर्टलिस्टिंग की पुष्टि करने के लिए अपना नाम या रोल नंबर सर्च करें.

Direct Link: Download Result PDF Here

JEE Advance टॉपर ने IIT से ग्रेजुएट होने के बाद भी नहीं की नौकरी, अब कर रहे ये काम

Teacher App: क्या है टीचर ऐप और स्टूडेंट्स के लिए कैसे होगा फायदेमंद?

Trending news