FCI Jobs: फूड कॉर्पोरेशन में नौकरियां; कोई लिखित परीक्षा नहीं बस देना होगा इंटरव्यू, मंथली सैलरी 80,000 रुपये
FCI Jobs 2024: भारतीय खाद्य निगम में वैकेंसी निकली हैं. एफसीआई के साथ करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट fcivlts.in पर जाकर इस भर्ती के बारे में डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं.
FCI GDMO Vacancy 2024: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Food Corporation of India) में वैकेंसी निकली है. युवाओं के पास यहां बिना लिखित परीक्षा दिए नौकरी पाने का अच्छा मौका है. एफसीआई ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (General Duty Medical Officer) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. एफसीआई में नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार FCI की ऑफिशियल वेबसाइट fcivlts.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स यहां दी जा रही हैं...
इस तारीख तक करें आवेदन
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की इस वैकेंसी के लिए एप्लीकेशन विंडो खुली है और 15 दिसंबर 2024 कर फॉर्म भर सकते है. इसके बाद एप्लीकेशन बंद हो जाएगी और आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
कौन आवेदन कर सकता है?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. इन भर्तियों के लिए आवेदक की अधिकतम आयु 68 साल होनी चाहिए. इससे ज्यादा उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे.
चयन प्रक्रिया
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के किया जाएगा. उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
कितनी सैलरी मिलेगी?
भारतीय खाद्य निगम में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 80,000 रुपये प्रति मंथली सैलरी दी जाएगी.
आवेदन कैसे करें?
भारतीय खाद्य निगम में इन नौकरियों के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा. उम्मीदवारों को अपना आवेदन पत्र भरना होगा और इसे संबंधित दस्तावेजों के साथ स्पीड पोस्ट के माध्यम से इस पते पर भेजना होगा.
पता है- "उप महाप्रबंधक (स्था-I), भारतीय खाद्य निगम, 16-20, बाराखंभा लेन, नई दिल्ली- 110001"