IIT Delhi Recruitment 2024: अगर आप किसी अच्छी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास अच्छी अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, आईआईटी दिल्ली में वैकेंसी निकली है. अगर आपकी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Delhi) से पढ़ने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी है, तो अब यहां जॉब करके अपना सपना पूरा कर सकते हैं. आईआईटी दिल्ली में नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी यहां हासिल कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
आईआईटी दिल्ली में नॉन-टीचिंग पदों के लिए उम्मीदवार 19 अप्रैल 2024 या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. 


इतने पदों पर होगी भर्ती
आईआईटी दिल्ली भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के जरिए आईआईटी दिल्ली में कुल 27 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 


आयु सीमा
आईआईटी दिल्ली में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें- हजारों के बीच ऐसी क्या क्वालिटी है, जिसके लिए कंपनी आपको हायर करे? इन एक्स फैक्टर्स की है मांग


आवेदन शुल्क
आईआईटी दिल्ली में फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. हालांकि, एससी/एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है. 


मेडिकल ऑफिसर और असिस्टेंट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर पद - 500 रुपये
स्टाफ नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, फायर ऑफिसर, सिस्टम एनालिस्ट, एप्लीकेशन एनालिस्ट, असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर, जूनियर काउंसलर, प्रोडक्शन असिस्टेंट, असिस्टेंट पद - 200 रुपये
हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंट और अकाउंट्स और ऑडिट असिस्टेंट पद- 200 रुपये


इतनी मिलेगी सैलरी
आईआईटी दिल्ली की इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 5,  6, 7, 8 और लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी.


ऐसे होगा चयन
आईआईटी दिल्ली में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Success Story: बेहद काम आएंगे ये टिप्स, IPS ध्रुव कांत ठाकुर से जानिए यूपीएससी के मूल मंत्र