Indian Coast Guard Navik Recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने कोस्ट गार्ड एनरोल्ड पर्सनल टेस्ट (CGEPT) 02/2024 के माध्यम से नाविक (जनरल ड्यूटी) के 260 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवार 06 फरवरी, 2024 से शुरू होकर 13 फरवरी, 2024 तक ICG के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, join Indiancoastguard.cdac.in पर भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Vacancy details
टेंटेटिव नाविक (जीडी) रीजन वाइज वैकेंसी इस प्रकार हैं.


Eligibility Criteria


REGION or ZONE TOTAL
North 79
West 66
North East 68
East 33
North West 12
Andaman & Nicobar 03
TOTAL 260

Educational Qualification


काउंसिल ऑफ बोर्ड्स फॉर स्कूल एजुकेशन (सीओबीएसई) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स के साथ 10+2 पास. नोटिस में क्लियर किया गया है कि उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपनी मार्कशीट में तय सभी सब्जेक्ट के नंबर को सही ढंग से भरना होगा. नंबर गलत या अधूरे भरने से उम्मीदवारी रद्द हो सकती है.


आयु सीमा


न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 22 साल  है. नाविक (जीडी) पद के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों का जन्म 01 सितंबर 2002 से 31 अगस्त 2006 (दोनों तारीख शामिल) के बीच होना चाहिए. इसके अलावा केवल पुरुष भारतीय उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं.


ICG Navik GD Recruitment 2024 आवेदन प्रक्रिया 


  • आईसीजी नाविक जीडी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए इन स्टेप का पालन करें.

  • इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आईसीजी नाविक जीडी की आधिकारिक वेबसाइट https://join Indiancoastguard.cdac.in/cgept/ पर जाएं.

  • आपको होम पेज पर "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और मांगे गए जरूरीर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.

  • डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आवेदन फीस पे करें और अपना फॉर्म सबमिट कर दें. 

  • अब अपने फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट भी ले लें.